Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Amanatullah Khan News: कारतूस के साथ धरे गए AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के PA, CISF ने पकड़ा, ये है मामला

Janjwar Desk
12 Sept 2022 9:09 PM IST
Amanatullah Khan News: कारतूस के साथ धरे गए AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के PA, CISF ने पकड़ा, ये है मामला
x

Amanatullah Khan News: कारतूस के साथ धरे गए AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के PA, CISF ने पकड़ा, ये है मामला

Amanatullah Khan News: दिल्ली (Delhi) की आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान (AAP MLA Amanatullah Khan) के पर्सनल असिस्टेंट यानी पीए (PA) को पटना के लोकनायक जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट (Patna's Loknayak Jaiprakash Narayan Airport) पर गिरफ्तार कर लिया है।

Amanatullah Khan News: दिल्ली (Delhi) की आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान (AAP MLA Amanatullah Khan) के पर्सनल असिस्टेंट यानी पीए (PA) को पटना के लोकनायक जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट (Patna's Loknayak Jaiprakash Narayan Airport) पर गिरफ्तार कर लिया है। पीए के पास से सीआईएसएफ को एक कारतूस मिला है। अब खान के पीए से एयरपोर्ट अथॉरिटी पूछताछ कर रही है। फिलहाल, अमानतुल्लाह खान के पीए का नाम नोमान अहमद है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पटना एयरपोर्ट पर अमानतुल्लाह खान के पीए नोमान अहमद दिल्ली जाने के लिए पहुंचे थे। यहां सीआईएसएफ के अधिकारी के जवानों ने उनका सामान चेक किया तो उसके अंदर 7.65 एमएम का एक कारतूस बरामद हुआ। ये कारतूस कहां से मिला और किसका है, इसका कोई जवाब पीए के पास नहीं मिला। सीआईएसएफ के जवानों ने उन्हें पटना पुलिस के हवाले कर दिया। पीए स्पाइस जेट की फ्लाइट पकड़कर दिल्ली आ रहे था।

फिलहाल, अमानतुल्लाह खान के पीए नोमान अहमद की पहचान दिल्ली के शाहीन बाग के निवासी के तौर पर हुई है। जो अबुल फजल एन्क्लेव में रहता है और पुलिस के पास जो हथियार मिला है, उसका कोई लाइसेंस भी नहीं मिला है। इस मामले में अहमद से पूछताछ हो रही है। पूछताछ के दौरान पटना पुलिस को अहमद ने बताया कि वह दिल्ली के विधायक अमानतुल्लाह खान का पीए है और गलती से पीएसओ का बैग लेकर आ गए थे।

इस मामले पर एयरपोर्ट ऑफिसर ने बताया कि बीते दिन रविवार रात को नोमान अहमद फ्लाइट से दिल्ली लौट रहे थे। उसी दौरान एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान सीआईएसएफ के जवानों ने अहमद के बैग की जांच की तो इसमें एक कारतूस मिला। इसके बाद पटना एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं दूसरी तरफ इससे पहले मोहसिन अहमद नाम के एक शख्स को बिहार में गिरफ्तार किया था। जिसके बाद अमानतुल्लाह खान ने ट्वीट किया था और उसे बेकसूर बताया था। बीजेपी और आरएसएस पर मुसलमानों को बदनाम करने का आरोप भी लगाया था। जबकि मोहसिन को आईएस के लिए फंड जुटाने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध