Amish Devgan Godi Media: सपा प्रवक्ता ने कहा- टुनटुनिया लेकर घूमते हैं Yogi, अमिश देवगन बन बैठा BJP प्रवक्ता, कह दी ये बात
Amish Devgan Godi Media: सपा प्रवक्ता ने कहा- टुनटुनिया लेकर घूमते हैं Yogi, अमिश देवगन बन बैठा BJP प्रवक्ता, कह दी ये बात
Amish Devgan Godi Media: न्यूज 18 के (News18 India) डिबेट शो 'आर-पार' (Aar Paar with Amish Devgan) में समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया (Anurag Bhadouria) , कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) और भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी (Sudhanshu Trivedi) के बीच खूब तकरार हुई। इस बीच समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया (Anurag Bhadouria) ने योगी को जमकर लताड़ा।
Amish Devgn ने शो में (Aar Paar with Amish Devgan) कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) ने लखीमपुर खीरी हत्याकांड पर भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि, "नरसंहार करने वाले के पिता अजय मिश्रा टेनी का गृह राज्य मंत्री बनना आत्मा को कचोटता है या नहीं। हां या नहीं?" सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) के सवाल पर हत्थे से उखड़ते हुए सुधांशु त्रिवेदी (Sudhanshu Trivedi) ने कहा, "अगर यह बात सच है तो 5 हजार सिक्खों की हत्या करने के बाद राजीव गांधी ने कहा कि बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती है।" बोलिये इस पर आपकी आत्मा दुखी होती है या नहीं?
लखीमपुर खीरी हिंसा मामले पर बीच बहस सुप्रिया श्रीनेत-सुधांशु त्रिवेदी-अनुराग भदौरिया के बीच ज़बरदस्त टक्कर#AarPaar #UPElection2022 #UPElection #Elections2022 #CMYogi #BJP #SP @AMISHDEVGAN @SupriyaShrinate @SudhanshuTrived @anuragspparty pic.twitter.com/Ed8rWBOsfp
— News18 India (@News18India) January 11, 2022
सुधांशु त्रिवेदी ने सुधांशु त्रिवेदी (Sudhanshu Trivedi) कहा, "अजय मिश्रा टेनी ने यह कभी नहीं कहा कि मेरे बेटे ने मार दिया तो सही किया। बहस में कूदते हुए समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया (Anurag Bhadouria) ने कहा, "गुंडों को मंत्री बनाते हो। शर्म आनी चाहिए भाजपा को, वह गुंडों को देश का गृह राज्य मंत्री बनाती है। गुंडों को क्रिकेट खिलवाते हैं।" प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक का जिक्र करते हुए सपा प्रवक्ता ने कहा, "प्रधानमंत्री की सुरक्षा की चिंता सबको है, लेकिन इन्होंने क्या किया? सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की एनएसए की सिक्योरिटी ले ली।"
अनुराग भदौरिया ने मुख्यमंत्री योगी पर हमला बोलते हुएकहा, "क्या वह योगी जी से बड़े नेता नहीं हैं। वह टुनटुनिया लिये घूमते रहते हैं, दो आदमी हैं उनके पीछे?" उनपर बिफरते हुए अमिश देवगन बोले, "ये क्या शब्दावली है? वह एक महंत हैं और यह टुनटुनिया का मतलब क्या है? गलत बोला है आपने।"