Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Amrinder Singh का पलटवार, जारी की सोनिया गांधी और अरूसा आलम की तस्वीर, विरोधियों को दी इस बात की चेतावनी

Janjwar Desk
23 Oct 2021 4:27 AM GMT
Amrinder Singh का पलटवार, जारी की सोनिया गांधी और अरूसा आलम की तस्वीर, विरोधियों को दी इस बात की चेतावनी
x

पाकिस्तानी पत्रकार अरूसा आलम के साथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी।

Amrinder Singh : कांग्रेस के नेता व्यक्तिगत हमलों का सहारा लेने के बदले इस बात की तैयारी करें कि एक माह बाद वो पजाब के लोगों को जवाब क्या देंगे?

Amrinder Singh : पंजाब के पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह ( Amrinder Singh ) ने सख्त तेवर अख्तियार करते हुए अपने पाकिस्तानी मित्र अरूसा आलम ( Aroosa Alam ) पर उठे सवाल को लेकर कांग्रेस हाईकमान पर सीधे हमला बोल दिया है। ऐसा कर उन्होंने अपने पुराने सहयोगी सुखजिंदर सिंह रंधावा को तगड़ा झटका दिया है। कैप्टन अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने एक के बाद एक ट्वीट कर पाकिस्तानी महिला मित्र को लेकर रंधावा को करारा जवाब दिया है। ठुकराल ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ( Sonia Gandhi ) के साथ अरूसा आलम की एक तस्वीर सार्वजनिक रूप से साझाकर कांग्रेस हाईकमान के करीबियों को चेतावनी भी दी है कि राजनीति में व्यक्तिगत हमलों से बचकर रहने में ही आपकी भलाई है।

ध्यान रखें, पंजाब को है इस बात का इंतजार

अमरिंदर सिंह ( Amrinder Singh ) के हवाले से रवीन ठुकराल ने बताया है कि आप व्यक्तिगत हमलों का सहारा ले रहे हैं। आपने अभी-अभी पंजाब सरकार की जिम्मेदारी अपने हाथ में लिया है। एक महीने बाद आपको लोगों को दिखाना है। बरगाड़ी और ड्रग्स के मामले में आपके लंबे वादों का क्या हुआ? पंजाब अभी भी आपके वादे के मुताबिक कार्रवाई का इंतजार कर रहा है।

अरूसा आलम को लेकर दिया ये जवाब

रवीन ठुकराल ने अपने ट्विट में आगे लिखा है कि जहां तक अरूसा आलम के वीजा का सवाल है तो निश्चित रूप से मैंने 16 साल तक ये सुविधा मुहैया कराने का काम किया। वीजा के लिए अनुरोध भारतीय दूतावास की ओर से विदेश मंत्रालय को भेजे जाते हैं। इसका अनुमोदन करने से पहले उन्हें रॉ और आईबी के द्वारा मंजूरी दे दी जाती है। इस मामले में हर बार यही हुआ है। उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया है कि अरूसा आलम को वीजा देने से पहले तत्कालीन यूपीए पीएम के आदेश पर एनएसए द्वारा 2007 में एक विस्तृत जांच की गई थी। उस समय अमरिंदर सिंह पंजाब के सीएम नहीं थे। आप सभी लोग इस मुद्दे को उछालकर पंजाब के संसाधनों को बर्बाद करना चाहते हैं। खैर, आपको इस मामले में जो कुछ भी चाहिए मैं आपकी मदद करूंगा।

आरोप-प्रत्यारोप चरम पर

इस मामले में सीएम चन्नी के मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने एक दिन पहले प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ( Capt Amrinder Singh ) की पाक महिला मित्र और कथित आईएसआई एजेंट के खिलाफ जांच की कराने की घोषणा कर सियासी तूफान खड़ा कर दिया था। अब वही तूफान उनके लिए सिरदर्द साबित होने वाली है। ऐसा इसलिए कि कैप्टन अमरिंदर ने इस मसले पर चुप रहने की बजाय पलटवार किया है। उन्होंने रंधावा की आड़ में सीधे कांग्रेस हाईकमान को घेरे में ले लिया है। उनका यह रुख रंधावा के लिए सियासी तौर पर महंगा साबित हो सकता है। दूसरी तरफ अब इस आरोप को लेकर प्रदेश की राजनीति चरम पर पहुंच गई है।

रंधावा ने कैप्टन पर लगाए थे ये आरोप

पंजाब के गृह मंत्री रंधवा ने आरोप लगाया था कि कैप्टन अमरिंदर सिंह की दोस्त अरूसा आलम का पाकिस्तान की आईएसआई ( ISI ) से संबंध हैं। खुद कैप्टन कह रहे हैं कि पंजाब को आईएसआई से खतरा है। इसलिए हम आईएसआई के साथ अरूसा आलम के संबंधों की जांच कराएंगे। गृहमंत्री रंधावा पंजाब पुलिस चीफ के इसकी जांच का आदेश भी दे चुके हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह पिछले साढ़े चार साल से पाकिस्तान से ड्रोन आने का मुद्दा उठाते रहे हैं। कैप्टन ने पहले इस मुद्दे को उठाया और बाद में पंजाब में बीएसएफ को तैनात कराया। यह एक बड़ी साजिश लगती है। यही वजह है कि अरूसा आलम की आईएसआई से संबंधों की जांच की कराने जरूरत है।

कौन हैं पाक पत्रकार अरूसा आलम?

पाकिस्तान की पत्रकार अरूसा आलम पाकिस्तान की एक पत्रकार हैं। उन्हें पंजाब में अमरिंदर सिंह के करीब माना जाता है। वह कैप्टन अमरिंदर सिंह को महाराज साहिब कहती हैं। कैप्टन के शपथ ग्रहण समारोह में भी अरूसा शामिल हुई थी। 2004 में कैप्टन अमरिंदर सिंह की अरूशा से पहली मुलाकात हुई थी। जब वो पाकिस्तान गए थे। अरूसा पाकिस्तान के एक राजनीतिक परिवार से संबंध रखती हैं। कैप्टन ने अपनी किताब में अरूशा कि साथ दोस्ती का जिक्र किया है।

खैरा ने भी उठाए थे अरूसा से संबंधों पर सवाल

जुलाई 2021 में आम आदमी पार्टी के नेता सुखपाल सिंह खैरा ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर सनसनीखेज आरोप लगाए थे। उन्होंने सीएम की दोस्त पाकिस्तानी जर्नलिस्ट आरूसा आलम से उनके रिश्तों पर सवाल उठाया थे। उन्होंने पूछा था कि आखिर आरूसा सीएम के सरकारी आवास पर क्यों ठहरती हैं? खैरा ने आरूशा को पाकिस्तानी जासूस और आईएसआई एजेंट तक कह डाला था। इस बारे में वह राहुल गांधी को चिट्ठी भी लिख चुके हैं।

Next Story

विविध