Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Amul Milk Price Hike: दिवाली से पहले महंगाई का एक और झटका, अमूल ने बढ़ा दिए दूध के दाम, जानें नए रेट कब से होगा लागू

Janjwar Desk
15 Oct 2022 7:52 AM GMT
Amul Milk Price Hike: दिवाली से पहले महंगाई का एक और झटका, अमूल ने बढ़ा दिए दूध के दाम, जानें नए रेट कब से होगा लागू
x

Amul Milk Price Hike: दिवाली से पहले महंगाई का एक और झटका, अमूल ने बढ़ा दिए दूध के दाम, जानें नए रेट कब से होगा लागू

Amul Milk Price Hike: दिवाली (Diwali) से पहले दिल्ली (Delhi) वासियों को महंगाई का एक झटका लगा है। दूध बेचने वाली कंपनी अमूल (Amul) ने दिल्ली में दूध (Milk) की कीमत दो रुपये बढ़ा (Price Hike) दी हैं।

Amul Milk Price Hike: दिवाली (Diwali) से पहले दिल्ली (Delhi) वासियों को महंगाई का एक झटका लगा है। दूध बेचने वाली कंपनी अमूल (Amul) ने दिल्ली में दूध (Milk) की कीमत दो रुपये बढ़ा (Price Hike) दी हैं। 61 रूपये लीटर मिलने वाले दूध की कीमत अब 63 रुपये लीटर हो गई है। हालांकि अमूल की ओर से अभी तक इस बारे कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। दिल्ली के लोग जब सुबह दूध लेने के लिए निकले तो अमूल दूध के पैकेट पर 61 रुपये की जगह 63 रुपये कीमत लिखा देखकर चौंक गए। माना जा रहा है कि चारे (Fodder) के कीमतों में लगातार हो रहे इजाफे की वजह से अमूल को ऐसा करना पड़ा है। उम्मीद है कि त्योहारी सीजन (festive season) को देखते हुए दूसरी कंपनियां भी दूध के दाम बढ़ा सकती हैं।

अमूल ने जब पिछली बार जब दूध के दाम बढ़ाए थे, तो लागत में इजाफे की बात कही थी। पिछ्ले काफी समय से चारे की महंगाई दर रिकॉर्ड स्तर पर बनी हुई है। शुक्रवार यानी कि बीते कल थोक महंगाई के जारी हुए आकड़ों से भी यह बात पता चली है कि चारे की महंगाई दर पिछले काफी समय से 25 फीसदी से ऊपर ही बनी हुई है। ऐसे में चारा महंगा होने से दूध के उत्पादन की लागत लगातार बढ़ रही है। इसकी वजह से दूध बेचने वाली कंपनियों और पशुपालकों का मुनाफा घट रहा है। इसी सप्ताह में दूध बेचने वाली दो और कंपनियों ने भी दूध की कीमतें बढ़ाई हैं। मेधा डेयरी और सुधा डेयरी नाम की दूध बेचने वाली इन दो कंपनियों के दूध की कीमत दो रुपये प्रति लीटर बढ़ गई है।

इससे पहले कब बढ़े थे दूध के दाम

इससे पहले अगस्त के महीने में अमूल और मदर डेयरी दोनों ने अपने दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की थी। तब बढ़ रही लागत की भरपाई के लिए दूध के दाम में इजाफा किया गया था। अगस्त से पहले मार्च के महीने में भी कई कंपनियों ने दूध की कीमतें बढ़ाई थी। बता दें कि गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (Gujarat Cooperative Milk Marketing Federation Limited) बाजार में अमूल ब्रैंड नेम के साथ अपने सभी डेयरी प्रोडक्ट्स बेचता है। यह भारत के सबसे लोकप्रिय डेयरी ब्रांड्स में से एक है।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध