Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

AR Rahman Daughter Marriage : जब एआर रहमान पर लगे थे पाखंडी होने के आरोप तब इसी बेटी ने सामने आकर किया था बचाव

Janjwar Desk
7 May 2022 1:18 PM IST
AR Rahman Daughter Marriage : अपनी पत्नी, दोनों बेटियों, बेटे और दामाद के साथ संगीतकार एआर रहमान, साथ में उनकी मां की तस्वीर भी रखी गयी
x

AR Rahman Daughter Marriage : अपनी पत्नी, दोनों बेटियों, बेटे और दामाद के साथ संगीतकार एआर रहमान, साथ में उनकी मां की तस्वीर भी रखी गयी

AR Rahman Daughter Marriage :आपको बता दें कि साल 2019 में सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के एक गुट ने संगीतकार एआर रहमान पर अपने धर्म को लेकर पाखंडी (Hypocrite) होने का आरोप लगाया था...

AR Rahman Daughter Marriage : इंडस्ट्री के दिग्गज संगीतकार एआर रहमान (AR Rahman) की बेटी बेटी खतीजा रहमान (Khatija Rahman) की शादी (AR Rahman Daughter Marriage) मंगेतर रियासदीन शेख मोहम्मद (Riyasdeen Shaik Mohamed) के साथ हो गयी है। आपको बता दें कि एआर रहमान के दामाद रियासदीन शेख पेशे से एक ऑडियो इंजीनियर हैं। एआर रहमान ने बेटी और दामाद की शादी (AR Rahman Daughter Marriage) की तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। इस फैमिली फोटो में खतीजा रहमान, रियासदीन शेख, एआर रहमान, उनकी दूसरी बेटी रहीमा रहमान, बेटा आमीन और पत्नी नजर आ रही हैं। साथ ही वेटरन सिंगर ने मां की पिक्चर को भी ऐड किया है, जिसमें वो स्माइल करती देखी जा सकती हैं।

आपको बता दें कि खतीजा रहमान एआर रहमान की वही बेटी है जिन्होंने कुछ समय पहले जब एआर रहमान पर धर्म को लेकर पाखंडी (Hypocrite) होने के आरोप लगे ​थे तो उनका बचाव किया था। उस समय सोशल मीडिया पर यह एक बहस का मुद्दा बन गया था। आपको बता दें कि साल 2019 में सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के एक गुट ने संगीतकार एआर रहमान पर अपने धर्म को लेकर पाखंडी (Hypocrite) होने का आरोप लगाया था। यह आरोप उस घटना के बाद लगे थे जब स्लमडॉग मिलेनियर के म्यूजिक अल्बम के दस साल पूरे होने पर आयोजित एक कार्यक्रम में रहमान की बेटी खतीजा रहमान हिजाब में नजर आयी थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर एआर रहमान पर आरोप लगने शुरू हो गए कि वे अपनी बेटी पर हिजाब पहनने का दबाव डालते हैं।

हालांकि इस मामले में खुद खतीजा रहमान ने सामने आकर अपने पिता का बचाव किया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था कि मैं बालिग और इतनी समझदार हूं कि मुझे क्या करना है और क्या नहीं करना है इसका चयन कर सकूं। किसी व्यक्ति को क्या पहनना है और क्या नहीं इसका चुनाव व्यक्ति अपनी इच्छा से करता है। मैं भी वही कर रही हूं। उन्होंने ट्रोलर्स से कहा था कि बिना वास्तविक स्थिति को समझे बिना किसी के बारे में जजमेंटल नहीं होना चाहिए।

आपको बता दें कि एआर रहमान ने बेटी खतीजा रहमान (Khatija Rahman) की शादी (AR Rahman Daughter Marriage) की फोटो को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा करते हुए लिखा,'ऊपर वाला कपल को ढेर सारा आशीर्वाद दे। आप सभी के प्यार और दुआओं के लिए एडवांस में ही धन्यवाद करता हूं।' इसके अलावा नई नवेली दुल्हन खतीजा ने भी अपनी शादी की फोटो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। इस तस्वीर में खतीजा ऑफ व्हाइट रंग के जोड़े में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। वहीं, उनके पति रियासदीन आउटफिट के मामले में भी उनसे ट्यूनिंग बिठाते हुए बेहद स्मार्ट लगे हैं।

गौरतलब है कि खतीजा रहमान और रियासदीन की सगाई पिछले साल 29 दिसंबर को खतीजा के जन्मदिन के मौके पर हुई थी। इसमें परिवार के लोगों के साथ दोनों के कुछ खास दोस्त भी शामिल हुए थे। साथ ही इसकी जानकारी को रियासदीन ने बकायदा पोस्ट कर साझा किया था। वहीं, दोनों के शादी (AR Rahman Daughter Marriage) के बंधन में बंधने के बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है।

Next Story

विविध