Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Raid on PFI : 9 राज्यों में 200 से ज्यादा ठिकानों पर एटीएस का छापा, शाहीन बाग से शोएब अहमद गिरफ्तार

Janjwar Desk
27 Sept 2022 9:39 AM IST
टाॅप 10 न्यूज: भारत में 19 करोड़ लोग रात में सोते हैं भूखे तो विकास दर में कमी ने बढ़ाई सबकी चिंता
x

टाॅप 10 न्यूज: भारत में 19 करोड़ लोग रात में सोते हैं भूखे तो विकास दर में कमी ने बढ़ाई सबकी चिंता

Raid on PFI : उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, असम, कर्नाटक, दिल्ली औऱ महाराष्ट्र सहित नौ से ज्यादों में एटीएस ने पीएफआई के ठिकाने पर छापेमारी की है। दिल्ली के शाहीन बाग से शोएब अहमद को गिरफ्तार किया है।

Raid on PFI : पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI ) के खिलाफ अब एनआईए ( NIA ) के बाद एटीएस ( ATS ) की भी एंट्री हो गई है। अभी तक की जानकारी के मुताबिक एटीएस ( Anti Terrorist Squad ) ने मंगलवार सुबह-सुबह पीएफआई ( PFI ) के करीब 170 सदस्यों को हिरासत में लिया है। 9 राज्यों में पुलिस ने रेड की है। बता दें कि हाल ही में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ( NIA ) और प्रवर्तन निदेशालय ( ED ) ने 13 राज्यों में छापे मारकर 100 से ज्यादा पीएफआई कार्यकर्ताओं ( PFI workers ) को हिरासत में लिया था।

उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, असम, कर्नाटक, दिल्ली औऱ महाराष्ट्र सहित 9 राज्यों में एंटी टेररिस्ट स्क्वैड ( ATS ) की टीमों को पीएफआई के खिलाफ तलाशी अभियान जारी है। माना जा रहा है कि हिंसक प्रदर्शनों की योजना से जुड़े इनपुट मिलने के बाद ये छापे मारे गए हैं। शीर्ष खुफिया सूत्रों ने जानकारी दी है कि सुबह 6 बजे तक 9 राज्यों में 200 ठिकानों पर रेड कर 170 से ज्यादा कैडर्स को हिरासत में ले लिया गया था।

जांच एजेंसियों को खुफिया जानकारी मिली है कि पीएफआई ( PFI News ) ने सरकार के खिलाफ हिंसक जवाबी कार्रवाई का फैसला लिया है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर इस बात की किसी ने पुष्टि नहीं की है। बताया गया है कि पीएफआई ने बयाथीस की नीति पर आगे बढ़ने का निर्णय लिया है। बयाथीस अरबी शब्द है, जिसका मतलब मौत का सौदागर या फिदायीन होता है। बयाथीस अपने आमिर के लिए मरने या मारने की कसम खाते हैं।

ATS Raid on PFI : एटीएस ( ATS ) के साथ एनआईए, पुलिस और अन्य जांच एजेंसियां 9 राज्यों में रेड कर रही हैं। सबसे ज्यादा महाराष्ट्र और कर्नाटक से लोगों को हिरासत में लिया है। असम से 7 और यूपी से 6 लोगों को हिरासत में लेने की सूचना है। कर्नाटक में 50 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है। इन्हें स्थानीय तहसीलदार के सामने पेश किया जाएगा और न्यायिक हिरासत की मांग की जाएगी। बताया जा रहा है कि आज जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है उन्होंने एनआईए और ईडी के रेड के दौरान अवरोध पैदा करने की कोशिश की थी। इन लोगों ने विरोध प्रदर्शन किए थे, जिसकी वजह से स्थानीय स्तर पर तनाव बढ़ गया था।

Next Story

विविध