Auto and Taxi Fare Increased : दिल्ली में ऑटो-टैक्सी में सफर करना हुआ महंगा, जानिए कितने रुपए बढ़ा किराया

Auto and Taxi Fare Increased : दिल्ली में ऑटो टैक्सी में सफर करना हुआ महंगा, जानिए कितने रुपए बढ़ा किराया
Auto and Taxi Fare Increased : देश में महंगाई से लगातार हाहाकार मचा हुआ है। महंगाई लगातार आसमान को छूते हुए आम आदमी का जीवन दूभर कर रही है। ऐसे में देश की राजधानी दिल्ली में लोगों के सिर पर महंगाई का एक नया बोझ बढ़ने जा रहा है। दिल्ली में ऑटो और काली पीली टैक्सी में घूमना अब महंगा हो जाएगा। दिल्ली सरकार ने ऑटो और टैक्सी का किराया बढ़ाने की तैयारी कर ली है। सरकार की तरफ से यह बढ़ोतरी किराया संशोधन समिति की सिफारिशों के आधार पर की जा रही है। बता दें कि दिल्ली (Delhi) में ऑटो रिक्शा में हर किलोमीटर में 1.50 रुपए और टैक्सियों के शुरुआती किराए में 15 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है। ऐसे में दिल्लीवासियों के जेब पर अधिक बोझ पड़ेगा।
जानिए कितना चुकाना होगा किराया
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऑटो रिक्शा का शुरुआती मीटर पहले 25 रुपए था, अब वह सीधे 30 रुपए हो जाएगा। जिसके बाद प्रत्येक किलोमीटर के पीछे 9.50 रुपए की जगह लोगों को अब 11 रुपए रिक्शा चालकों को भुगतान करना पड़ेगा। वहीं टैक्सी के लिए भी ऐसे ही शुरुआत में किराया बढ़कर अब 40 रुपए हो जाएगा। इसके साथ ही अब टैक्सी के लिए 14 रुपए प्रति किलोमीटर की जगह 17 रुपए और वातानुकूलित टैक्सी के लिए लोगों को 16 रुपए की जगह 20 रुपए चुकाने होंगे।
ऐप आधारित ऑपरेटर्स बढ़ा चुके हैं राइड सर्विस का किराया
बता दें कि दिल्ली में बढ़ती महंगाई के चलते भले ही सरकार के नियमों से संचालित होने वाली टैक्सियों के किराए में संशोधन नहीं हुआ था लेकिन ऐप आधारित ऑपरेटर्स ने पहले ही अपने राइड सर्विस का किराया बढ़ा दिया था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया है कि सरकार किराया बढ़ाने की योजना बना चुकी है। वहीं अधिकारियों का कहना है कि सीएनजी के दाम बढ़ने के कारण इन सर्विसों का किराया बढ़ाने की आवश्यकता पड़ी है।





