Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Ayodhya में लड़खड़ाई रुबिका लियाक़त क़ो अल्लाह के बाद याद आये राम, लोगों ने पूछा, दोनों में प्रोफेशनल कौन अल्लाह या राम?

Janjwar Desk
26 Oct 2022 5:22 PM GMT
Ayodhya में लड़खड़ाई रुबिका लियाक़त क़ो अल्लाह के बाद याद आये राम, लोगों ने पूछा, दोनों में प्रोफेशनल कौन अल्लाह या राम
x

Ayodhya में लड़खड़ाई रुबिका लियाक़त क़ो अल्लाह के बाद याद आये राम, लोगों ने पूछा, दोनों में प्रोफेशनल कौन अल्लाह या राम

Ayodhya News : अयोध्या से एक वीडियो Viral हो रहा है। यह वीडियो श्री राम मंदिर में मनाये गए दीपोत्सव की लाइव कवरेज का है। लाइव कर रहीं हैं महापत्रकार रुबिका लियाकत। लाइव के दौरान स्क्रीन की लेफ्ट विंडो में लड़खड़ा जाती हैं...

Ayodhya News : अयोध्या से एक वीडियो Viral हो रहा है। यह वीडियो श्री राम मंदिर में मनाये गए दीपोत्सव की लाइव कवरेज का है। लाइव कर रहीं हैं महापत्रकार रुबिका लियाकत। लाइव के दौरान स्क्रीन की लेफ्ट विंडो में लड़खड़ा जाती हैं। अब दर्शकों का ध्यान खींचने के लिए रुबिका स्क्रिप्टेड लड़खड़ाई या अव्यवस्था में उलझकर वे ही जाने, हालांकि वह लड़खड़ाई। यह Video सोशल मीडिया में बड़ी तेजी से viral हो रहा है।

ध्यान देने वाली बात ये नहीं है की रुबिका लड़खड़ाई, बल्कि ध्यान देने वाली बात ये है कि रुबिका लड़खड़ाने के बाद बोली क्या? उन्होंने सबसे पहले कहा, 'शुक्र है अल्लाह का मैं बच गईं। और.. और शुक्र है राम का की मैं गिरने से यहां पर बच गईं।' रुबिका लियाकत का यह video सामने आने के बाद लोग कई तरह की प्रतिक्रियायें दे रहे हैं।

लोगों ने कहा कि, 'अगर अल्लाह का नाम जुबान पर आ ही गया था तो फिर राम का नाम लेने की क्या जरूरत थी। जबकि सच तो ये है की अल्लाह का नाम जुबान पर आया, लेकिन प्रोफेशनल डर ने फ़ौरन प्रभू श्रीराम की याद दिला दी। राम और अल्लाह के बीच ये खाईं आखिर कब मिटेगी?'

इसके बाद रुबिका का अगले ट्वीट में जवाब आया कि, 'मैं जितना फ़ख़्र से अल्लाह का शुक्र करती हूँ उतना ही गर्व से शुक्र भगवान का भी करती हूँ… मेरा ईमान तुम्हारी रीढ़ की तरह कमज़ोर नहीं.. न मैं अपना ईमान छोड़ूँगी न संस्कृति… इस ट्वीट पर भी लोगों ने रुबिका क़ो ताने मारना शुरू कर दिया।

राजकुमार स्वामी नाम के यूजर लिखते हैं, 'कौन बोला रुबिका दीदी की आप अपना ईमान छोड़ दो? हम तो कहते हैं कि आपको यह ट्वीट करने की नौबत क्यों आई? इस पर विचार करो।' क्या 2014 से पहले किसी ने आप जैसे लोगों पर अल्लाह और राम बोलने पर सवाल उठाए थे? क्या 2014 से पहले आपने ऐसा ट्वीट किया था? दिल से सोचना कि आप कहां खड़े हैं! मेरे इस ट्वीट का जवाब अगर रुबिका दीदी सही से दें तो मैं आज ही भारत छोड़कर जहां बोलो वहां चला जाऊंगा। लेकिन वहां का प्रधानमंत्री बन गया तो भारत वापस जरूर आऊंगा!'

फ़िरोज़ खान नाम के यूजर ने लिखा है कि, 'तुम पाखंडी हो। हिंदुओं के पाखंड कर रही हो! कल जब पैर फिसला तो 'अल्लाह' का नाम अपने आप ज़ुबान पर आ गया क्योंकि वहीं तुम्हारा 'मूल' है लेकिन उसके तुरंत बाद तुम्हारे अंदर का पाखंडी जागा और जबरन 'राम' का नाम लेकर बैलेंस बना लिया..!!' वसीम अकरम त्यागी लिखते हैं, 'शास्त्रों में @RubikaLiyaquat जैसे लोगों को ही रीढविहीन कहा गया है।'

Next Story

विविध