Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Bharat Bandh Update: इन मुद्दों पर 25 मई को भारत बंद का ऐलान, जानिए कहां पड़ेगा असर

Janjwar Desk
24 May 2022 9:00 PM IST
Bharat Bandh Update: इन मुद्दों पर 25 मई को भारत बंद का ऐलान, जानिए कहां पड़ेगा असर
x

Bharat Bandh Update: इन मुद्दों पर 25 मई को भारत बंद का ऐलान, जानिए कहां पड़ेगा असर

Bharat Bandh Update: ऑल इंडिया बैकवर्ड एंड माइनोरिटी कम्नुनिटीज़ एम्प्लाइज फेडरेशन (बामसेफ) (BAMCEF) ने 25 मई 2022 के दिन भारत बंद का एलान किया है, यानी बुधवार को भारत बंद रहेगा।

Bharat Bandh Update: ऑल इंडिया बैकवर्ड एंड माइनोरिटी कम्नुनिटीज़ एम्प्लाइज फेडरेशन (बामसेफ) (BAMCEF) ने 25 मई 2022 के दिन भारत बंद का एलान किया है, यानी बुधवार को भारत बंद रहेगा। बामसेफ इस बार भारत बन्दका आवाह्न इस लिए कर रहा है क्योंकि सरकार ने देश में OBC के लिए जातिगत आधारित जनगणना करने से मना कर दिया है. बामसेफ चाहता है कि सरकार देश के नागरिकों की जनगणना जाति के आधार पर करे. वहीं इस बंद में बामसेफ को बहुजन मुक्ति पार्टी का समर्थन मिला है।

बंद की क्या है वजह

बामसेफ क्या चाहता है और 25 मई को भारत क्यों बंद होने वाला है इसकी मुख्य वजह तो आपको पता चल गई, लेकिन 25 मई को होने वाले भारत बंद का सिर्फ यही एकमात्र कारण नहीं है. बामसेफ चुनावों में EVM के इस्तेमाल का विरोध कर रहा है और निजी मुद्दे जैसे ST/SC/OBC के अकक्षण को लेकर भी बामसेफ भारत बंद का आवाह्न कर रहा है.

25 मई को क्यों हो रहा है भारत बंद

बामसेफ और बहुजन मुक्ति पार्टी 25 मई के दिन भारत बंद करने की बात कह रही है. साथ ही इसमें भारत मुक्ति मोर्चा, नेशनल परिवर्तन मोर्चा, बहुजन क्रांति और पिछड़े वर्ग से सम्बंधित सभी पार्टियां शामिल हैं

भारत बंद करने के कारण

  1. चुनाव में EVM के इस्तेमाल पर रोक
  2. जाति आधारित जनगणना
  3. पुरानी पेंशन बहाली
  4. किसानों को MSP की गारंटी
  5. कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए लोगों को मजबूर न करना
  6. NRC/CAA/NPR को रोकना
  7. आदिवासियों के विस्थापन में रोक
  8. ओडिशा और एमपी में पंचायत चुनाव में OBC आरक्षण में निर्वाचन मंडल में की मांग
  9. प्राइवेट सेक्टर में ST/SC/OBC को आरक्षण श्रम कानूनों के खिलाफ सुरक्षा की मांग
Next Story

विविध