Bihar News : भोजपुर में अमित शाह की मौजूदगी में वीर कुंवर सिंह की पौत्र वधु को किया नजरबंद, पुष्पा सिंह ने लगाए कई गंभीर आरोप
भोजपुर में अमित शाह की मौजूदगी में वीर कुंवर सिंह की पौत्र वधु को किया नजरबंद
Bihar News : एक तरफ BJP बिहार (Bihar) में आज शनिवार को वीर कुंवर सिंह (Veer Kunwar Singh) का विजयोत्सव मना रही है, वहीं दूसरी तरफ उनकी पुत्र वधु के अपमान का मामला सामने आया है। गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के दौरे से पहले पौत्र वधु पुष्पा सिंह को प्रशासन ने घर में नजरबंद कर दिया। उन्हें माल्यार्पण से भी रोक दिया गया। यह गंभीर आरोप सिंह ने लगाया है।
वीर कुंवर सिंह की पौत्र वधु को किया गया नजरबंद
बाबू कुंवर सिंह की पौत्र वधु ने आरोप लगाया है कि 'जन्मोत्सव समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है, लेकिन हमारे किले के मुख्य दरवाजे को सील कर दिया गया है। मुझे माल्यार्पण से भी रोका जा रहा है। सभी नेता और अफसरों ने आश्वासन दिया था कि न्याय दिलाया जाएगा। अब मुझे ही किले में बंद कर दिया है।'
पुष्पा सिंह ने लगाए ये आरोप
पुष्पा सिंह ने आरोप लगाया, 'मामले की लीपापोती करने के लिए घर को सील करके मुझे नजरबंद किया। मैं हर साल माल्यार्पण करती हूं, लेकिन इस बार मुझे रोका गया। यह गहरी साजिश है। मैं पूरे भारत वासियों से अपील करती हूं कि हमारे दादा वीर कुंवर सिंह जाति विशेष नहीं, बल्कि राष्ट्र के थे। उन्हें एक जाति तक सीमित करने की साजिश है।'
पुष्पा सिंह बोली- मेरे बेटे की हत्या हुई
1857 की क्रांति के महानायक वीर कुंवर सिंह के प्रपौत्र की 28 मार्च को संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। उन्होंने जगदीशपुर के रेफरल अस्पताल में दम तोड़ा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 45 साल के कुंवर रोहित सिंह उर्फ बबलू सिंह जगदीशपुर नगर के वार्ड संख्या-18 निवासी स्व. कुंवर विजय सिंह के बेटे थे। मौत की सूचना के बाद परिजन और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा मचाया। मृतक की मां पुष्पा सिंह ने पुलिस की पिटाई से बेटे की मौत का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि 'मेरे बेटे की हत्या हुई है। कार्रवाई नहीं हुई तो देश हिल जाएगा।' तब रोहित की मां ने पीएम मोदी और नीतीश कुमार से न्याय की गुहार लगाई थी।
(जनता की पत्रकारिता करते हुए जनज्वार लगातार निष्पक्ष और निर्भीक रह सका है तो इसका सारा श्रेय जनज्वार के पाठकों और दर्शकों को ही जाता है। हम उन मुद्दों की पड़ताल करते हैं जिनसे मुख्यधारा का मीडिया अक्सर मुँह चुराता दिखाई देता है। हम उन कहानियों को पाठक के सामने ले कर आते हैं जिन्हें खोजने और प्रस्तुत करने में समय लगाना पड़ता है, संसाधन जुटाने पड़ते हैं और साहस दिखाना पड़ता है क्योंकि तथ्यों से अपने पाठकों और व्यापक समाज को रू—ब—रू कराने के लिए हम कटिबद्ध हैं।
हमारे द्वारा उद्घाटित रिपोर्ट्स और कहानियाँ अक्सर बदलाव का सबब बनती रही है। साथ ही सरकार और सरकारी अधिकारियों को मजबूर करती रही हैं कि वे नागरिकों को उन सभी चीजों और सेवाओं को मुहैया करवाएं जिनकी उन्हें दरकार है। लाजिमी है कि इस तरह की जन-पत्रकारिता को जारी रखने के लिए हमें लगातार आपके मूल्यवान समर्थन और सहयोग की आवश्यकता है।
सहयोग राशि के रूप में आपके द्वारा बढ़ाया गया हर हाथ जनज्वार को अधिक साहस और वित्तीय सामर्थ्य देगा जिसका सीधा परिणाम यह होगा कि आपकी और आपके आस-पास रहने वाले लोगों की ज़िंदगी को प्रभावित करने वाली हर ख़बर और रिपोर्ट को सामने लाने में जनज्वार कभी पीछे नहीं रहेगा, इसलिए आगे आयें और जनज्वार को आर्थिक सहयोग दें।)