Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Bihar News : नीतीश के मंत्री रामसूरत राय बोले - ' नरेंद्र मोदी की वजह से आप सभी जिंदा हैं '

Janjwar Desk
31 July 2022 5:56 PM IST
Bihar News : नीतीश के मंत्री रामसूरत राय बोले -  नरेंद्र मोदी की वह से आप सभी जिंदा हैं
x

Bihar News : नीतीश के मंत्री रामसूरत राय बोले - ' नरेंद्र मोदी की वह से आप सभी जिंदा हैं ' 

Bihar News : दो से तीन वर्षों में कोरोना की वजह से अर्थव्यवस्था गड़बड़ाई है। बहुत सारे देशों में तो स्थिति बहुत खराब है। आपने पाकिस्तान का हाल टीवी पर देखा ही होगा।

Bihar News : नीतीश कुमार ( Nitish Kumar ) सरकार में राजस्व मंत्री व भाजपा ( BJP ) विधायक रामसूरत राय ( Ramsurat Rai ) पीएम मोदी ( Narendra Modi ) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मुजफ्फरपुर ( Muzaffarpur ) जिले के औराई विधानसभा क्षेत्र में दो दिवसीय प्रवास कार्यक्रम के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आप सभी आज जिंदा हैं तो वह नरेंद्र मोदी की देन है। रामसूरत राय औराई विधानसभा से ही भाजपा विधायक भी हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सभी देशों का बुरा हाल था। पाकिस्तान का हाल तो आप लोगों ने टीवी पर देखा ही होगा।

कोरोना की दूसरी लहर : हर परिवार में किसी न किसी की मौत जुरूर हुई

बिहार सरकार में राजस्व मंत्री ( Ramsurat Rai ) के भाषण का यह वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो में वह कहते हैं - अगर आज आप जिंदा हैं तो वो केवल नरेंद्र मोदी की देन है। अगर नरेंद्र मोदी ने कोविड वैक्सीन का आविष्कार ना किया होता, फ्री वैक्सीन नहीं लगाई होती तो शायद ही कोई जिंदा होता। कोरोना की पहली लहरी हल्की थी लेकिन दूसरी लहर में हर किसी के परिवार के किसी सदस्य, रिश्तेदार, दोस्त किसी न किसी की मौत जरूर हुई है।

जान-माल की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता

Bihar News : इसके अलावा उन्होंने ( Ramsurat Rai ) कहा कि विकास का काम हो रहा है। विकास होना चाहिए। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं। सरकारें व्यवस्था के तहत चलती हैं। सरकार धीरे-धीरे काम कर रही है। पहले आपके जान-माल की सुरक्षा करते हुए जो पैस बचता है उससे विकास करते हैं। दो से तीन वर्षों में कोरोना की वजह से अर्थव्यवस्था गड़बड़ाई है। बहुत सारे देशों में तो स्थिति बहुत खराब है। आपने पाकिस्तान का हाल टीवी पर देखा ही होगा। आप सभी भारत में सुकून और चैन से रह रहे हैं।

Next Story

विविध