समस्तीपुर में पकड़ुआ विवाह: बहन के ससुराल गया था युवक, बंधक बनाकर जबरन करा दी शादी

समस्तीपुर में पकड़ुआ विवाह: बहन के ससुराल गया था युवक, बंधक बनाकर जबरन करा दी शादी
Pakadwa Vivah in bihar। बिहार में अभी भी पकड़ौआ विवाह का प्रचलन खूब है। यहां के समस्तीपुर जिले के सदर अनुमंडल क्षेत्र के मोरवा में ऐसी ही शादी की खूब चर्चा हो रही है।दरअसल यहां दूल्हा बना लड़का अपनी बहन को उसके ससुराल पहुंचाने गया था तभी बहन के ससुराल वालों ने पकड़ कर उसकी शादी करा दी। बताया जा रहा है कि बहन की ननद की शादी को लेकर उसके घर वाले काफी समय से परेशान थे। बेटी की शादी के लिए जहां भी परिजन जाते भारी दहेज की मांग को पूरी न कर पाने की वजह से पीछे हट जाते थे। ऐसे में उन्होंने पकड़ौआ विवाह का रास्ता अपनाया। कहा आज रहा है के जैसे ही युवक अपनी बहन को लेकर उसके ससुराल पहुंचा। उन लोगों ने उसे पकड़ लिया और मंदिर में ले जाकर बहन की ननद की शादी करा दी।
बहन के ननद से हुई जबरदस्ती शादी
पकड़ौआ शादी का मामला बिहार के समस्तीपुर का है. जहां पर एक भाई अपनी बहन को ससुराल छोड़ने गया था. उस लड़के की शादी उसकी बहन के ननद से करा दी गई. इसके बाद लड़के ने शादी से इंकार कर दिया है. लड़ने ने शादी को लेकर कहा कि उसकी यह शादी जबरदस्ती करा दी गई है. वह इस शादी को नहीं मानता है.
बहन को छोड़ने गया था ससुराल
बता दें कि जो भाई अपनी बहन को उसके ससुराल छोड़ने गया था. उसकी एक ननद है, जिसकी शादी को लेकर पिछले 1 साल से परिजन काफी परेशान थे. जब कोई शादी के लिए लड़का नहीं मिला, तो घर वालों ने बहन को छोड़ने आए भाई के साथ ही जबरदस्ती शादी कर दिया. शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
शादी का वीडियो वायरल
वायरल वीडियो में लड़के का जबरदस्ती हाथ पकड़कर लड़की की गले में वरमाला डलवाया जा रहा है. घटना समस्तीपुर में दलसिंह सराय साठा का रहने वाला विनोद कुमार अपनी बहन को उसके ससुराल छोड़ने गया था. इस दौरान उसकी बहन के ससुराल वालों ने उसे पकड़कर मोडवा खुदनेश्वर स्थान मंदिर ले गए. जहां पर उसकी बहन के ननद से जबरदस्ती शादी कर दी.
लड़के का शादी से इनकार, बोला- जबरदस्ती हुई
अब विनोद कुमार से इनकार कर दिया है. उसने कहा कि उसकी शादी जबरदस्ती करा दी गई है. वह इस शादी को नहीं मानता है. वह अपने मन से शादी करेगा. शादी के बाद लड़की वालों का कहना है कि लड़का छुपा रहा है. लड़का जब भी अपनी बहन के साथ उसके ससुराल आता था, तो वह लड़की छुपकर मिलता था. दोनों के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसलिए शादी करा दी गई.
वायरल हुआ शादी की वीडियो
इस शादी का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़के का जबरन हाथ पकड़कर वरमाला डलवाई जा रही है। वहीं, दूसरी तरफ लड़की भी उसके बगल में चुपचाप खड़ी है। लड़के ने कहा है कि वो इस शादी को स्वीकार नहीं करेगा। वहीं लड़की वालों का कहना है कि लड़का सब कुछ छुपा रहा है।परिजनों का कहना है कि लड़का जब भी अपनी बहन के साथ आता था, उनकी बेटी से छुप-छुपकर मिलता था और दोनों में प्रेम प्रसंग चल रहा था। यही वजह है कि परिवारवालों ने दोनों की शादी करा दी है। घटना के बाद दोनों परिवारों में समझौते की बात चल रही है











