Begin typing your search above and press return to search.
बिहार

तेजस्वी का तंज- सांसत में है जान सो रहे हुक्मरान, पीएम मोदी को भी चुनावी भाषणों की दिलाई याद

Janjwar Desk
1 Dec 2020 12:59 PM GMT
तेजस्वी का तंज- सांसत में है जान सो रहे हुक्मरान, पीएम मोदी को भी चुनावी भाषणों की दिलाई याद
x

File photo

राज्य में आपराधिक घटनाओं में काफी वृद्धि हुई है, इसे लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गया है, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद मोदी पर भी निशाना साधा है....

जनज्वार ब्यूरो, पटना। बिहार में 'जंगलराज' शब्द के अपने मायने और निहितार्थ हैं। राजनीतिक हलकों और राजनेताओं के बीच यह शब्द काफी पॉपुलर है और समय-समय पर सुविधानुसार राजनीतिक लाभ के लिए राजनेता ऐसे शब्दों का प्रयोग करते रहते हैं।

राज्य में हालिया दिनों में आपराधिक घटनाओं में काफी वृद्धि हुई है। राज्य के लगभग हर इलाके में अपराधियों ने अपनी धमक दिखाई है। इसे लेकर विपक्ष भी सरकार पर हमलावर हो गया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद मोदी पर भी निशाना साधा है।


तेजस्वी यादव ने बिहार चुनावों के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषणों की याद दिलाते हुए कहा कि उस समय प्रधानमंत्री जी ने शायद इसी जंगलराज की परिकल्पना की थी। उल्लेखनीय है कि अपनी एक चुनावी सभा में पीएम मोदी ने 'जंगलराज के युवराज' शब्द का प्रयोग किया था। तेजस्वी ने एक बार फिर 'जंगलराज का महाराज' कहकर भी अपरोक्ष रूप से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज किया है।

तेजस्वी यादव ने कहा 'आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, चंद दिन पहले की चुनावी सभाओं में शायद आप इसी जंगलराज की कल्पना किया करते थे। बिहार में क़ानून व्यवस्था समाप्त हो अपराधियों का गुंडाराज स्थापित हो गया है।प्रतिदिन सैंकड़ों लोगों की हत्या हो रही है। लेकिन जंगलराज का महाराजा चुप है। क्यों?'


तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए हाल में हुई कुछ आपराधिक घटनाओं का भी जिक्र किया है। उन्होंने एक ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है। ट्वीट के साथ उन्होंने इन घटनाओं को लेकर अखबारों द्वारा प्रकाशित समाचारों की कतरनें भी लगाई हैं।

उन्होंने कहा '24 घण्टे में 27 हत्याएँ! IPS पर बम से हमला! जेल गेट पर फायरिंग! लूटपाट के लिए हत्याएँ! साँसत में है जान, सो रहे हैं हुक्मरान!'

उन्होंने राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव के एक ट्वीट को भी रिट्वीट कर निशाना साधा है। इस ट्वीट में शक्ति सिंह यादव ने लिखा है 'बिहार में एनडीए सरकार बनते ही अपराधी एक्शन में। बक्सर में पूर्व मुखिया के पुत्र कि दिन दहाड़े हत्या, पटना फोरलेन पर ड्राइवर की हत्या, भागलपुर में आईपीएस अधिकारी और पुलिस बल पर बॉम्ब से हमला ये गिरती कानून व्यवस्था का नमूना है।'

Next Story

विविध