Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

BSP नेता ने कहा- मोदी से ज्यादा कोई ढोंगी नहीं, एंकर ने पूछा- आखिरी बार कब गए थे वाराणसी, नाराज हुए बसपा प्रवक्ता

Janjwar Desk
23 Dec 2021 9:32 PM IST
BSP नेता ने कहा- मोदी से ज्यादा कोई ढोंगी नहीं, एंकर ने पूछा- आखिरी बार कब गए थे वाराणसी, नाराज हुए बसपा प्रवक्ता
x
TV Live Debate Controversy:नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के दौरे को लेकर बसपा नेता धर्मवीर चौधरी ने एक टीवी डिबेट के दौरान कहा, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ज्यादा ढोंगी कोई नहीं होगा।

TV Live Debate Controversy:नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के दौरे को लेकर बसपा नेता धर्मवीर चौधरी ने एक टीवी डिबेट के दौरान कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ज्यादा ढोंगी कोई नहीं होगा। वाराणसी की जनता आप लोग से प्यार नहीं करती, वो आपके (भाजपा) लिए तैयार बैठी है।" एंकर ने उनको टोकते हुए कहा, "आप आखिरी बार कब वाराणसी गए थे?" इस सवाल पर बसपा के प्रवक्ता नाराज हो गए।

दरअसल न्यूज18 इंडिया के डिबेट शो 'डंके की चोट पर' बसपा नेता धर्मवीर चौधरी ने मोदी के वाराणसी दौरे को लेकर उन पर निशाना साधा, एंकर अमन चोपड़ा ने उनसे पूछा कि आप आखिरी बार कब वाराणसी गए थे? बसपा नेता एंकर के इस सवाल पर नाराज हो गए।

इसके बाद धर्मवीर चौधरी ने प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा और कहा, "हर घंटे में इस प्रदेश में बेटियों के साथ बलात्कार हो रहा है, युवा रोजगार मांग रहा है, भाजपा धार्मिक भावनाओं को भड़काने का काम कर रही है।"

धर्मवीर चौधरी ने कहा, "भाजपा से और पीएम मोदी से हिंदू धर्म का किसी को सर्टिफिकेट नहीं चाहिए। आप हिंदू-मुस्लिम के बीच मुद्दों को उलझाकर राजनीति न करें।" इस पर भाजपा नेता जफर इस्लाम ने कहा, "पीएम मोदी को वाराणसी की जनता से प्यार मिल रहा है, इसलिए वह जा रहे हैं। सर्टिफिकेट बांटने का काम तो आप लोग करते हैं।"

भाजपा नेता जफर इस्लाम ने कहा, "हम सबकी बात करते हैं, सबको साथ लेकर चलने की बात करते हैं तो आपको तकलीफ होती है। आप बताइए कि आपको क्यों तकलीफ होती है। हम तो सबको साथ लेकर चलने की बात ही कर रहे हैं।

पीएम मोदी ने वाराणसी में जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा, "इन लोगों ने कभी नहीं चाहा कि यूपी का विकास हो, यूपी की आधुनिक पहचान बने। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की ये भाषा भी उनके सिलेबस से बाहर है। उनके सिलेबस में माफियावाद, परिवारवाद,घरों-जमीनों पर अवैध कब्जा है।"

Next Story

विविध