Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

CBSE Class 10 Answer Key 2021 term 1 : सीबीएसई क्लास 10th टर्म 1 एसएसटी पेपर की आंसर की जारी, यहां करें चेक

Janjwar Desk
30 Nov 2021 12:27 PM GMT
10वीं और 12वीं के कम्पार्टमेंट एग्जाम के आवेदन का आखिरी दिन आज, सीबीएसई ने जारी किया अपडेट
x

10वीं और 12वीं के कम्पार्टमेंट एग्जाम के आवेदन का आखिरी दिन आज, सीबीएसई ने जारी किया अपडेट 

CBSE Class 10 Answer Key 2021 : सीबीएसई 10 क्लास टर्म 1 पेपर की शुरुआत आज से हो चुकी है। सबसे पहले एसएसटी यानी सोशल साइंस की परीक्षा का आयोजन किया गया है। उम्मीदवार आंसर की यहां cbseacademic.nic.in पर आंसर-की चेक कर सकते हैं।

CBSE Class 10 Answer Key 2021 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 10 क्लास टर्म 1 पेपर की शुरुआत आज यानी 30 नवंबर से हो चुकी है। सबसे पहले एसएसटी यानी सोशल साइंस की परीक्षा का आयोजन किया गया है। आज यह परीक्षा 11 बजकर 30 बजे शुरू हुई और दिन में 1 बजे खत्म हो गई। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट- cbseacademic.nic.in पर जाकर आंसर-की चेक कर सकते हैं।

सीबीएसई की ओर से इस तरह की परीक्षा के आयोजन के तुरंत बाद पीडीएफ या वीडियो के रूप में आंसर की जारी कर दी जाती है। आज cbse class 10 SST परीक्षा का संपन्न हो चुकी है। इसलिए cbse class 10 SST term 1 exam answer key प्रोवाइड कराया गया है। बता दें कि अंकों की गणना के लिए आपको सीबीएसई बोर्ड द्वारा दी गई अंकन योजना के अनुसार सही उत्तर के लिए अंक जोड़ने होंगे।

क्वैश्चन का आंसर देने के लिए दिया गया 90 मिनट का समय

परीक्षा में शामिल छात्रों को 90 मिनट में 50 प्रश्नों का प्रयास करने की आवश्यकता थी। कठिनाई के स्तर को देखते हुए 25 – 30 प्रश्न आसान थे। 15 मध्यम रूप से कठिन (moderately tough) थे। एक छात्र को पेपर में लगभग 20 अंक आसानी से प्राप्त करने में सक्षम होना चाहिए। हालांकि, 40 अंक प्राप्त करना थोड़ा मुश्किल होगा। 16 लाख से अधिक छात्र कथित तौर पर इस बहुविकल्पीय आधारित परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे।

CISCE की भी परीक्षा शुरू

कल से काउंसिल आफ इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (सीआइएससीई) 10वीं की परीक्षा भी सोमवार से शुरू हो चुकी है। पहले दिन इंग्लिश लैंग्वेज पेपर फर्स्ट की परीक्षा हुई, इसमें 14 स्कूलों के करीब 1400 से विद्यार्थी शामिल हुए है। 22 नवंबर को सीआइएससीई 12वीं की परीक्षा भी शुरू हो चुकी है।

Next Story

विविध