Comedian Vir Das Show: कट्टरपंथी संगठन के विरोध के बाद कॉमेडियन वीर दास का शो बेंगलुरु में टला, ये है पूरा विवाद
Comedian Vir Das Show: कट्टरपंथी संगठन के विरोध के बाद कॉमेडियन वीर दास का शो बेंगलुरु में टला
Comedian Vir Das Show: स्टैंड-अप कॉमेडियन वीर दास (stand-up comedian vir das) का बेंगलुरु (Bangalore) में होने वाला शो टल गया है। खुद वीर दास ने इंस्टाग्राम (Instgram) पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि आज होने वाला उनका शो स्थगित हो गया है, लेकिन वीर दास ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा है कि कुछ न कुछ परिस्थितियों के चलते हम बेंगलुरु शो को आगे बढ़ा रहे हैं।
दक्षिणपंथी संगठन इस शो का विरोध कर रहे थे। उनका कहना है कि दास के शो में हिंदुओं की भावनाएं आह्त होती हैं। इसके अलावा भारत का मजाक बनाया जाता है। दास ने अपने पोस्ट में फिर लिखा कि अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण हम बेंगलुरु में शो को स्थगित कर दिया है। जल्द ही नई तारीख का ऐलान कर दिया गया है। उन्होंने लोगों से माफी भी मांगी है।
हिंदू जनजागृति समिति ने व्यालिकावल थाने में शिकायत दर्ज कराई है। वीर दास बेंगलुरु के मल्लेश्वरम में चौदिया मेमोरियल हॉल में एक शो आयोजित करने के लिए तैयार थे। लेकिन लोगों के भारी विरोध के बाद शो को रद्द करना ही पड़ा।
इस मामले पर बोलते हुए हिंदू जनजागृति समिति के राज्य प्रवक्ता मोहन गौड़ा ने कहा कि हम दिन में महिलाओं की पूजा करते हैं, रात में उनका बलात्कार करते हैं। जैसा कि उन्होंने पहले वाशिंगटन डीसी में महिलाओं और हमारे पीएम नरेंद्र मोदी का मजाक बनाया था। अपमानजनक बयान दिए और देश को बदनाम करते हैं। हम मांग करते हैं कि इस कार्यक्रम को तत्काल रद्द करें।
रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ दिनों पहले एक दक्षिणपंथी संगठन ने दावा किया था कि वीर दास का शो हिंदू भावनाओं को दुख पहुंचाता है और भारत की गलत छवि पेश करता है। इसके बाद ही शो को टाल दिया गया है। हिंदू जनजागृति समीति ने इस मामले में व्यलिकवल पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई है। बता दें कि वीर दास मलेशवरम के चौड़ियाह मेमोरियल हॉल में आज शो करने वाले थे।
कॉमेडियन वीर दास पिछले साल अपने एक शो को लेकर विवादों में आ गए थे. उन्होंने अमेरिका में एक शो किया था जिसमें 'टू इंडियन्स' नाम से एक मोनोलॉग पेश किया था। इस शो को लेकर काफी विवाद हुआ था। दक्षिणपंथी संगठन ने अपनी शिकायत में कहा है कि बेंगलुरु जैसे संवेदनशील शहर में ऐसे विवादित शख्स का शो होना सही नहीं है।