Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

देश में कोरोना संक्रमित 4,07,689, 13,269 लोगों की मौत, 24 घंटे में 11,855 नए मामले, 300 ने गंवाई जान

Janjwar Desk
21 Jun 2020 3:22 AM GMT
देश में कोरोना संक्रमित 4,07,689, 13,269 लोगों की मौत, 24 घंटे में 11,855 नए मामले, 300 ने गंवाई जान
x

                    File photo

देश में कोरोना के मामले रोज नए रेकॉर्ड बना रहे हैं और देश में इसके संक्रमितों की संख्या 4 लाख के पार पहुंच गई है। अब तक देश में कोरोना संक्रमितों का संख्या बढ़कर 4,07,689 हो गई है...

नई दिल्ली, जनज्वार। देश में कोरोना के मामले रोज नए रेकॉर्ड बना रहे हैं और देश में इसके संक्रमितों की संख्या 4 लाख के पार पहुंच गई है। अब तक देश में कोरोना संक्रमितों का संख्या बढ़कर 4,07,689 हो गई है। Covid19india.org के मुताबिक, भारत में कोरोना के अभी 1,74,021 एक्टिव मामले हैं। जबकि 2,20,349 लोग स्वस्थ या डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं मरने वालों की संख्या 13,269 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 11,855 मामले सामने आए हैं जबकि 3.00 लोगों की मौत हो गई। पिछले आठ दिनों से नए केसों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना के रेकॉर्ड 14516 नए मामले सामने आए। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 395048 पहुंच गई। इनमें से 213831 लोग इस महामारी से उबर चुके हैं और 12948 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1,68,269 एक्टिव मामले हैं। देश में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र पहले, तमिलनाडु दूसरे और दिल्ली तीसरे स्थान पर है।

महाराष्ट्र में कोरोना से 160 की मौत, 3,874 नए मामले

महाराष्ट्र में 24 घंटे में 3,874 नए मा्मले सामने आए हैं जबकि 160 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही यहां संक्रमितों की संख्या 1,28, 874 हो गई है जबकि 6,053 लोग जान गंवा चुके हैं। राज्य में 57,986 एक्टिव मामले हैं जबकि 64,153 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं, राज्य में पुलिस विभाग में कोरोना वायरस के 986 एक्टिव केस हैं। वहीं अब तक 46 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है।

तमिलनाडु में 2396 नए मामले, 38 की मौत

तमिलनाडु में 24 घंटे में 2396 नए कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हुई है जबकि 38 लोगों की कोरोना के कारण जान चली गई। राज्य में अब तक 56845 कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. वहीं राज्य में अब तक 704 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है। राज्य में फिलहाल कोरोना के 24822 एक्टिव केस हैं।

यूपी में 541 नए मामले, 22 की मौत

पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 541 नए मामले सामने आए हैं और 22 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 17,135 हो गई है जबकि 529 लोग जान गंवा चुके हैं। इस समय सक्रिय मामलों की संख्या 6,237 है। जो लोग पूरी तरह से ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं उनकी संख्या 10,369 है। यूपी के प्रमुख सचिव के मुताबिक, कल उत्तर प्रदेश के अंदर 14,048 सैंपल की जांच की गई। अब तक कुल 5,42,972 सैंपल की जांच की जा चुकी है:।

कर्नाटक में 416 नए मरीजों की पुष्टि, नौ की मौत

कर्नाटक में कोरोना वायरस के 416 नए मरीजों की पुष्टि हुई है जबकि कोरोना के कारण 9 और लोगों की जान चली गई है। राज्य में अब तक 8697 लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया जा चुका है. इसके अलावा राज्य में अब तक 132 लोगों की कोरोना के कारण जान जा चुकी है। राज्य में फिलहाल 3170 एक्टिव कोरोना के केस हैं।

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 491 नए मामले

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 491 नए मामले सामने आए हैं और पांच लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में अब तक 8452 कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है.।राज्य में अब तक 101 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं अब राज्य में कोरोना के 4240 एक्टिव केस हैं।

गुरुग्राम में कोरोना वायरस के 171 नए मामले

हरियाणा के गुरुग्राम में कोरोना वायरस के 171 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही यहां अब तक 4307 कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। गुरुग्राम में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 1840 है। वहीं अब तक 59 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है।

दुनिया में 88 लाख के करीब पहुंची संक्रमितों की संख्या

दुनिया में कोरोना संक्रमितों को संख्या 88 लाख के करीब पहुंच चुकी है। इनमें से 4 लाख 63 हजार से अधिक लोगों की इस महामारी के कारण जान जा चुकी है। अकेले अमेरिका में ही करीब 23 लाख लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और 1 लाख 21 हजार से अधिक की मौत हो चुकी है। ब्राजील में इस वायरस ने 10 लाख से अधिक लोगों को अपनी चपेट में लिया है और 49 हजार से अधिक लोगों की जान ले चुका है। रूस में करीब पौने छह लाख लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं जिनमें से 7889 की मौत हो चुकी है।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story