Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

देश में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 50 हजार के पार, हर दिन सामने आ रहे डरावने आंकड़े

Janjwar Desk
17 Aug 2020 4:50 AM GMT
देश में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 50 हजार के पार, हर दिन सामने आ रहे डरावने आंकड़े
x
देश में कोरोना संक्रमण के आंकड़े रुकने का नाम नहीं ले रही बल्कि रोजाना इसकी संख्या बढ़ती ही जा रही है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना से 941 लोगों की मौत दर्ज की गई है. वहीं 24 घंटे में 657,982 लोग संक्रमित पाए गए हैं.

जनज्वार। देश में कोरोना संक्रमण के आंकड़े रुकने का नाम नहीं ले रही बल्कि रोजाना इसकी संख्या बढ़ती ही जा रही है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना से 941 लोगों की मौत दर्ज की गई है. वहीं 24 घंटे में 657,982 लोग संक्रमित पाए गए हैं. वहीं देश में 6,76,900 कोरोना वायरस के एक्टिव मामले हैं. देश में अबतक कुल 26,47,664 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है. वहीं मरने वालों की संख्या 50,921 पहुंच चुकी है.

अगर राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र में एक्टिव मामलों की संख्या 1,58,705 पहुंच चुकी है. वहीं अबतक इससे 20,037 लोगों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है. वहीं दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 10,823 हैं. साथ ही मरने वालों की संख्या 4,196 लोगों की मौत हो चुकी है. तमिलनाडु में एक्टिव मामलों की संख्या 54,019 है. वहीं मरने वालों की संख्या 5766 है.



असम में संक्रमितों की संख्या 21,471 है. यहां अबतक 189 लोगों के मौत की पुष्टि की गई है. उत्तर प्रदेश में एक्टिव मामलों की संख्या 51,537 पहुंच चुकी है. यहां मरने वालों की संख्या 2449 पहुंच चुकी है. वहीं पश्चिम बंगाल में 27,299 संक्रमितों की संख्या की पुष्टि की जा चुकी है वहीं मरने वालों की संख्या 2428 पहुंच चुकी है.

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध