Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Corona in China: चीन में फिर तेजी से फैलने लगा कोरोना, बढ़ी दहशत, 2 साल बाद आये इतने नए मामले

Janjwar Desk
13 March 2022 11:14 AM IST
Corona in China: चीन में फिर तेजी से फैलने लगा कोरोना, बढ़ी दहशत, 2 साल बाद आये इतने नए मामले
x

Corona in China: चीन में फिर तेजी से फैलने लगा कोरोना, बढ़ी दहशत, 2 साल बाद आये इतने नए मामले

Corona in China: चीन में कोरोना वायरस एक बार फिर तेजी से पांव पसारने लगा है। बीते दो साल में तबाही मचाने के बाद चीन में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

Corona in China: चीन में कोरोना वायरस एक बार फिर तेजी से पांव पसारने लगा है। बीते दो साल में तबाही मचाने के बाद चीन में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। रविवार को यहां 3,393 नए कोविड-19 के मामले दर्ज किए गए हैं। पिछले 2 वर्षों में एक दिन में दर्ज संक्रमण का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है।

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने एक बयान में कहा है कि फरवरी 2020 के बाद से ये कोरोना मामलों का यह उच्चतम दैनिक आंकड़ा है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देख अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर शंघाई में स्कूलों को बंद कर दिया है। साथ ही पूर्वोत्तर के कई शहरों में कंप्लीट लॉकडाउन भी लगा दिया गया है।


चीन में बढ़ रहे कोरोना के मामलों ने एक बार फिर से दुनिया के देशों को चिंतित कर दिया है। क्योंकि कोरोना के उत्पत्ति वाले चीन पर भरोसा नहीं किया जा सकता है। दुनियाभर के जांचकर्ता चीन जाकर कोरोना की उत्पत्ति को लेकर स्वतंत्र पड़ताल करना चाहते हैं लेकिन चीनी सरकार को यह मंजूर नहीं है। ऐसे में उसकी भूमिका और संदिग्ध हो जाती है।

बताया जाता है कि WHO की टीम को भी सहयोग करने के बजाए चीन लगातार जांच में व्यवधान उतपन्न कर रहा था। कोरोना के शुरुआती दौर से ही चीन पर गलत जानकारी देने के आरोप लगते रहे हैं।अमेरिकी खूफिया रिपोर्ट में भी यह दावा है कि चीन ने कोरोना वायरस को लेकर वैश्विक समुदाय से कई दिनों तक जानकारियां छिपाई।

दुनियाभर में कोरोना के मामले 44.66 करोड़ को पार कर गए हैं वहीं मृतकों की संख्या करीब 60 लाख के आसपास पहुंच गई है। खास बात ये है कि पिछले एक महीने में दुनियाभर में कोरोना के 5.22 करोड़ से अधिक केस सामने आए हैं, जबकि दो लाख से ज्यादा लोगों ने इस खतरनाक वायरस से जान गंवा दी है।

Next Story

विविध