Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

वर्चुअल तांत्रिक ने ठगे लड़की से 6.70 लाख रुपये, सरकारी नौकरी के लिए तंत्र-तंत्र का दिया था झांसा

Janjwar Desk
29 March 2022 6:15 PM IST
वर्चुअल तांत्रिक ने ठगे लड़की से 6.70 लाख रुपये, सरकारी नौकरी के लिए तंत्र-तंत्र का दिया था झांसा
x

तंत्र मंत्र का प्रतीकात्मक फोटो

Delhi Crime News:अंधविश्वास हमारे ​जीवन और समाज में इस कदर हावी है कि पढ़ा लिखा समाज भी इससे अछूता नहीं रह पाता।

Delhi Crime News: अंधविश्वास हमारे ​जीवन और समाज में इस कदर हावी है कि पढ़ा लिखा समाज भी इससे अछूता नहीं रह पाता। ग्रह-कुंडली, नक्षत्र को सरकारी नौकरी के रास्ते में बाधा बताकर 2 साल में लड़की से 6.70 लाख रुपये ठग लिये गये, मगर फिर भी नौकरी तो दूर यह अंधविश्वास उसे कंगाल जरूर बना गया।

नवभारत टाइम्स में प्रकाशित एक खबर के मुताबिक दिल्ली के गणेश नगर में रहने वाली लड़की सरकारी नौकरी के लिए काफी तैयारियां कर रही थी, मगर सफलता नहीं मिल रही थी। ऐसे में अचानक उसके पास 2 साल पहले एक अनजान फोन आया और दावा करने लगा कि उसकी कुंडली में दोष है, जिसके कारण पढ़ाई—लिखाई और जीतोड़ तैयारी करने के बावजूद उसकी सरकारी नौकरी नहीं लग पा रही है। इतना ही नहीं फोन करने वाला पीड़िता से दावा करने लगा कि अगर वह अपने कुंडली दोष के पूजा करवायेगी तो 100 फीसदी उसकी नौकरी लग जायेगी।

लड़की को भरोसे में लेकर ठग ने धीरे-धीरे कुंडली दोष दूर करने का दावा करते हुए उससे 3.46 लाख रुपये खाते से ट्रांसफर करवा लिये। इतने पैसे ट्रांसफर करने के बावजूद जब लड़की की नौकरी नहीं लगी तो कथित ओझा ने खुद से भी बड़े गुरु का नंबर यह कहते हुए दिया कि वह फ्री में उसकी कुंडली दोष निवारण कर देंगे। अब लड़की कुंडली दोष के लिए उसके गुरु के झांसे में आ गयी और गुरु ने भी धीरे-धीरे 3 लाख 24 हजार रुपये लड़की के परिवार से ठग लिये। गुरु—चेला दोनों के कुंडली दोष निवारण के नाम पर लाखों की रकम ऐंठने के बावजूद जब लड़की की नौकरी नहीं लगी तो पीड़ित परिवार अपने पैसे वापस मांगने लगा। पैसे वापस नहीं मिलने पर इस परिवार ने करीब दो साल बाद पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है। पीड़िता की शिकायत के आधार पर ईस्ट जिले के मंडावली थाने में 25 मार्च को गुरु—चेला के खिलाफ ठगी का केस दर्ज किया गया है।

जानकारी के मुताबिक सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाली 27 साल की लड़की अपने परिवार के साथ पांडव नगर कॉम्प्लेक्स के गणेश नगर इलाके में रहती है। पुलिस के पास दर्ज करायी गयी अपनी शिकायत में लड़की ने बताया कि पहली बार जवरी 2020 में उसके पास एक फोन आया और खुद का नाम अर्जुन शास्त्री बताते हुए उस शख्स ने दावा किया कि वह पुजारी है और उसकी कुंडली में दोष के कारण उसकी सरकारी नौकरी के लिए जीतोड़ मेहनत करने के बावजूद आज आज तक नहीं लग पायी है, चाहे वह कितनी भी मेहनत कर ले, जब तक ​कुंडली दोष का निवारण नहीं करेगी, उसकी नौकरी नहीं लग पायेगी।

पीड़िता के मुताबिक पहली बार अपना नाम अर्जुन शास्त्री बताने वाले शख्स ने 26 हजार रुपये में उसकी सरकारी नौकरी के लिए पूजा करने का दावा किया। पीड़िता ने अलग-अलग समय पर अलग-अलग खातों में यह पैसा जमा किया। इतनी रकम ऐंठने के बाद अर्जुन शास्त्री दावा करने लगा कि पूजा के बावजूद उसकी सरकारी नौकरी इसलिए नहीं लग पा रही क्योंकि उसकी कुंडली में एक और दोष दिख रहा है, जिसे दूर करने के लिए 30 हजार रुपये की पूजा करवानी पड़ेगी। जब पीड़िता ने अगली बार पैसा ट्रांसफर करने से इंकार किया तो कथित शास्त्री ने दावा कि अगर उसकी सरकारी नौकरी नहीं लगी तो वह पैसे वापस लौटा देगा। दूसरी बार फिर पीड़िता उसके झांसे में आ गयी और दिये गये खाते में 30 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए।

इस तरह अलग—अलग बहानों से अर्जुन शास्त्री ने लगातार झांसा देते हुए पीड़िता से कुल 3 लाख 46 हजार रुपये की रकम ऐंठ ली। जब इतने पैसे देने के बावजूद पीड़िता की नौकरी नहीं लगी तो उसने फोन करके कहा कि मेरे पैसे लौटा दो तो कथित शास्त्री ने रकम पूजा में खर्च होने की बात कही।

इतना ही नहीं कथित शास्त्री ने कहा कि उसकी किसी भी हाल में सरकारी नौकरी लगकर रहेगी और आगे की पूजा उसके गुरु फ्री में करेंगे। सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाली लड़की फिर एक बार कथित शास्त्री के झांसे में आ गयी और उसके गुरु कोक फोन किया। कथित शास्त्री ने फ्री में पूजा करवाने के नाम पर जिस गुरु का नंबर दिया था, उसने भी फोन पर पीड़ित लड़की से 42 हजार 800 रुपये मांगे और सरकारी नौकरी नहीं लगने पर 11 दिन बाद 40 हजार रुपये लौटाने का दावा किया। कथित शास्त्री के गुरु के झांसे में आकर एक बार फिर पीड़िता ने 11 सितंबर 2020 को पैसा ट्रांसफर कर दिया। धीरे—धीरे गुरु ने उसे विश्वास में लेकर दावा किया कि न सिर्फ उसकी कुंडली बल्कि घर में और भी कई तर​ह के दोष हैं। अगर इनके निवारण के लिए अनुष्ठान नहीं कराया गया तो घर में बहुत बुरा हो सकता है। बुरा होने का डर दिखाकर गुरु ने भी पीड़ित लड़की से कुल 3 लाख 24 हजार 800 रुपये की रकम ऐंठ ली।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध