Delhi EWS Admission 2022: दिल्ली के निजी स्कूलों में इस तारीख से शुरू होगा एडमिशन प्रोसेस, यहां जानें पूरी डिटेल्स

Delhi EWS Admission 2022: दिल्ली के निजी स्कूलों में इस तारीख से शुरू होगा एडमिशन प्रोसेस, यहां जानें पूरी डिटेल्स
Delhi EWS Admission 2022: दिल्ली सरकार ने प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है. शेड्यूल के अनुसार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) / वंचित समूहों और विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) जैसी विशेष श्रेणियों के लिए दिल्ली स्कूल एडमिशन 2022 (Delhi Nursery Admission 2022), 29 मार्च से शुरू होगा. बात दें कि शेड्यूल केवल निजी स्कूलों के लिए जारी की गई है. दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन (Delhi private schools admissions) 12 अप्रैल 2022 को समाप्त हो जाएगा. यह कंप्यूटराइज्ड फॉर्मेट में होगा. इसके ड्रॉ 19 अप्रैल को होगा.
दिल्ली के स्कूलों में आर्थिक रूप से कमजोर (पीडब्लयूडी)/ वंचित और विकलांग जैसी विशेष श्रेणियों के बच्चों के प्रवेश के लिए दिल्ली सरकार ने शेड्यूल जारी कर दिया है। इस श्रेणी के बच्चों के लिए प्रवेश प्रक्रिया 29 मार्च से शुरू हो जाएगी। प्रवेश प्रक्रिया का यह कार्यक्रम केवल प्राइवेट स्कूलों के लिए जारी किया गया है।
12 अप्रैल तक आवेदन का मौका
प्रवेश प्रक्रिया 29 मार्च से शुरू होगी और 12 अप्रैल तक चलेगी। सीट अलॉटमेंट के लिए कंप्यूटराइज्ड ड्रॉ 19 अप्रैल को निकाला जाएगा। मालूम हो कि पहले एडमिशन की प्रक्रिया 22 मार्च को शुरू होने वाली थी, लेकिन किसी कारणवश अब इसको बढ़ाकर 29 मार्च कर दिया गया है। जबकि आवेदन की अंतिम तारीख को 4 अप्रैल से बढ़ाकर 12 अप्रैल कर दिया गया है। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार्य किये जाएंगे।
दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2022 (DELHI NUSERY ADMISSION 2022)
दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2022 की प्रक्रिया 15 दिसंबर से शुरू हो गई थी। निजी और गैर-सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त स्कूलों में प्रवेश के लिए अभिभावकों को आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर जाकर रजिस्टर करने के लिए कहा गया था। रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारिख 3 जनवरी 2022 थी।











