Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Delhi-Meerut Expressway News: Delhi-Meerut Expressway पर मुफ्त सफर खत्म, अब देना होगा इतने रुपये

Janjwar Desk
22 Dec 2021 9:08 PM IST
Delhi-Meerut Expressway News: Delhi-Meerut Expressway पर मुफ्त सफर खत्म, अब देना होगा इतने रुपये का टोल
x
Delhi-Meerut Expressway News: देश कि राजधानी दिल्ली में पिछले एक वर्ष से सभी मुफ्त सफर कर रहे थे, लेकिन अब आप ये मुफ्त का सफर भूल जाएं. अब 25 दिसंबर से हाईवे पर दुबारा टोल कि सर्विस शुरू कि जाएगी.

Delhi-Meerut Expressway News: देश कि राजधानी दिल्ली में पिछले एक वर्ष से सभी मुफ्त सफर कर रहे थे, लेकिन अब आप ये मुफ्त का सफर भूल जाएं. अब 25 दिसंबर से हाईवे पर दुबारा टोल कि सर्विस शुरू कि जाएगी. दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर सफर के लिए 25 दिसंबर से अब आपसे टोल टैक्स वसूला जाएगा. टोल टैक्स की दरें तय हो गई हैं. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) 23 दिसंबर को मेरठ आ रहे हैं. उम्मीद की जा रही है कि गडकरी राष्ट्रीय राजमार्ग की परियोजनाओं के शिलान्यास के साथ ही इस एक्सप्रेस-वे पर स्थित टोल प्लाजा का लोकार्पण भी कर सकते हैं. इतना ही नहीं आगामी 25 दिसंबर से टोल वसूली भी शुरू होनी है.

क्या होंगी टोल दरें?


मेरठ से दिल्ली सराय काले खां तक कार जीप या हल्के वाहनों के लिए ₹140 देने होंगे. इसके अलावा इंदिरापुरम तक ₹95, डूंडाहेड़ा तक ₹75, डासना तक ₹60, रसूलपुर तक ₹45 और भोजपुर तक ₹20 शुल्क देना होगा. वहीं हल्के माल वाहनों को सराय काले खां तक ₹225 शुल्क देना होगा. इसके साथ ही बस या ट्रक को मेरठ से सराय काले खां तक ₹470 टोल देना होगा. मेरठ से दिल्ली तक का अधिकतम टोल ₹900 रखा गया है. इसके अलावा कार से रसूलपुर सीकर रोड से दिल्ली मेरठ-एक्सप्रेस-वे पर प्रवेश करते हैं तो सराय काले खां तक ₹95, इंदिरापुरम तक ₹50, डूडाहेड़ा तक ₹30 ,डासना तक ₹15 भोजपुर तक ₹25 और मेरठ तक ₹45 टोल देना होगा. एक्सप्रेस-वे-लेन पर दोपहिया, तिपहिया या धीमी गति से चलने वाले वाहन प्रतिबंधित हैं.

कमर्शियल वाहनों से होगी ज्यादा वसूली

निजी हल्के वाहनों को छोड़ दिया जाए तो कमर्शियल वाहनों को एक्सप्रेस-वे से गुजरने के लिए ज्यादा टोल देना होगा. कार-जीप जैसे हल्के वाहनों की श्रेणी में आने वाले हल्के कमर्शियल वाहनों को मेरठ से दिल्ली तक के लिए 225 रुपये देने होंगे. वहीं, बस और ट्रक को दिल्ली तक के लिए 470 रुपये चुकाने होंगे. इनके अलावा बड़े कमर्शियल वाहनों को मेरठ से दिल्ली के लिए 900 रुपये का टोल देना होगा.

100 की स्पीड में चलेंगी कार

बताया जा रहा है कि दिल्ली से मेरठ तक का सफर इस एक्सप्रेस-वे से मात्र 70 मिनट में पूरा हो जाएगा. इस एक्सप्रेस-वे पर कार को 100 किमी प्रतिघंटे और मालवाहक वाहनों को 80 किमी प्रतिघंटे अधिकतम की स्पीड से चलने की परमिशन है. दिल्ली से डासना तक यह एक्सप्रेस-वे 14 लेन का है, जबकि डासना से मेरठ तक यह 6 लेन का हो जाएगा.

यहां-यहां होगी वसूली

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने फैसला किया है कि मंगलवार, 21 दिसंबर 2021 से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर टोल की वसूली शुरू हो जाएगी. मंत्रालय ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का इस्तेमाल करने वाले वाहनों के लिए टोल की फीस भी तय कर दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्सप्रेस-वे पर मौजूद टोल प्लाजा पर टोल की कीमतें फीड करने का काम किया जा रहा है.

एक्सप्रेस-वे पर दिल्ली से लेकर मेरठ तक कुल सात टोल प्लाजा बनाए गए हैं और सभी प्लाजा के बीच के टोल टैक्स भी तय कर दिए गए हैं. मेरठ, मोदीनगर, रसूलपुर, डासना, डूडाहेड़ा, इंदिरापुरम और सराय काले खां में बनाए गए टोल प्लाजा पर वाहनों से टोल की वसूली की जाएगी. बताते चलें कि NHAI, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का इस्तेमाल करने वाले अलग-अलग श्रेणी के वाहनों से अलग-अलग टोल की वसूली करेगा.

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध