Begin typing your search above and press return to search.
समाज

Delhi Crime News : अन्तरधार्मिक विवाह से नाराज साले शहबाज ने जीजा देवा को मार दी गोली, चार महीने पहले हुई थी शादी

Janjwar Desk
1 Nov 2021 11:38 AM IST
Delhi Crime News : अन्तरधार्मिक विवाह से नाराज साले शहबाज ने जीजा देवा को मार दी गोली, चार महीने पहले हुई थी शादी
x

(दिल्ली में अन्तरधर्मी शादी से नाराज युवक ने बहनोई को गोली मार दी) प्रतीकात्मक तस्वीर

अन्तरधर्मी विवाह को लेकर लड़की के भाई ने अपने बहनोई को गोली मार दी। उत्तर पश्चिम दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में अंतर-धार्मिक शादी को लेकर 26 वर्षीय एक व्यक्ति को उसके साले और साले के दोस्त ने गोली मार दी है।

Delhi Crime News : भले ही दुनिया 21वीं सदी में चल रही है और लोग अंतरिक्ष की सैर कर रहे हैं लेकिन देश में रूढ़िवादिता और जाति-धर्म (Caste and religion) की दीवारें नहीं टूट पा रहीं। धार्मिक और जातिगत विद्वेष की घटनाएं अक्सर इसका प्रमाण दे रहीं हैं कि देश मे जाति-धर्म की दीवारें अब भी कितनी मजबूत हैं।

ताजा मामला देश की राजधानी में स्थित उत्तर पश्चिमी दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके का है। यहां अन्तरधर्मी विवाह को लेकर लड़की के भाई ने अपने बहनोई को गोली मार दी। उत्तर पश्चिम दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में (North West Delhi's Model Town are) अंतर-धार्मिक शादी (inter-religious marriage) को लेकर 26 वर्षीय एक व्यक्ति को उसके साले और साले के दोस्त ने गोली मार दी है।

पुलिस ने बताया कि देवा नामक घायल व्यक्ति का यहां एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। वह आदर्श नगर (Adarsh nagar) में एक जिम चलाता है। पुलिस ने बताया कि देवा पर उसके साले जहांगीरपुर (Jahangir pur) निवासी शाहनवाज उर्फ शहबाज (21) और उसके दोस्त हर्षित उर्फ ऋतिक ने हमला किया था। ऋतिक उत्तर प्रदेश के बदायूं का रहने वाला है।

पुलिस के अनुसार, आधी रात को उन्हें सूचना मिली कि मॉडल टाउन (Model town) इलाके में शालीमार पार्क (Shalimar bag) के पास एक व्यक्ति सड़क पर पड़ा है और उसे गोली लगी है। तब उसे अस्पताल पहुंचाया गया और उसकी हालत अभी गंभीर बताई जा रही है। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि शाहनवाज, देवा का साला है और और हर्षित उसका (शाहनवाज का) दोस्त है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शाहनवाज इस बात से नाराज था कि उसकी बहन ने परिवार की इच्छा के विरूद्ध दूसरे समुदाय के लड़के से शादी कर ली थी। इस कारण उसने साजिश रची और अपने दोस्त को बुला लिया।

अधिकारी के मुताबिक, दोनों ने देवा की हत्या करने के लिए उसे मिलने बुलाया था। पुलिस उपायुक्त उषा रंगनानी के अनुसार, जांच में सामने आया कि शाहनवाज और ऋतिक ने देवा को गोली मार दी और दोनों वहां से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि करीब चार-पांच महीने पहले देवा और शाहनवाज की बहन ने शादी की थी।

पुलिस उपायुक्त उषा रंगनानी (Usha Rangnani) ने कहा, ''हमने आईपीसी की धाराओं 307 (हत्या के प्रयास) तथा 34 (साझे इरादे से किया गया काम) और हथियार कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। कई टीम बनाई गईं है, और जांच शुरू की गयी है। घटना के छह घंटे के अंदर हमने दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस उपायुक्त ने कहा कि इस घटना में इस्तेमाल की गयी पिस्तौल एवं पांच गोलियां दोनों के कब्जे से बरामद की गई हैं। उन्होंने बताया कि दोनों जिस मोटरसाइकिल से पहुंचे थे, उसे भी बरामद कर लिया गया है और दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध