Begin typing your search above and press return to search.
दिल्ली

Delhi riots 2020: पुलिस को झटका, कोर्ट ने दंगों की जांच की तफ्तीश के दिए आदेश, पूछा- किसे बचाने की कोशिश की?

Janjwar Desk
25 Nov 2021 8:26 PM IST
Delhi riots 2020: पुलिस को झटका, कोर्ट ने दंगों की जांच की तफ्तीश के दिए आदेश, पूछा- किसे बचाने की कोशिश की?
x

(दिल्ली दंगों के दौरान की तस्वीर)

Delhi Violence: दिल्ली की एक अदालत ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को झटका दिया है. कोर्ट ने आदेश दिए हैं कि दिल्ली पुलिस की जांच की जांच की जाए और देखा जाये कि कहीं आरोपियों को बचाने की कोशिश तो नहीं की गई.

Delhi Violence: दिल्ली की एक अदालत ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को झटका दिया है. कोर्ट ने आदेश दिए हैं कि दिल्ली पुलिस की जांच की जांच की जाए और देखा जाये कि कहीं आरोपियों को बचाने की कोशिश तो नहीं की गई. कोर्ट ने कहा कि इस बात की जांच हो कि क्या जानबूझकर पांच आरोपियों को बचाने की कोशिश की गई जिन्हें फरवरी 2020 के दंगे के मामले में अदालत ने सबूतों के अभाव में आरोप मुक्त कर दिया था. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश वीरेंद्र भट ने पांच आरोपियों को आरोप मुक्त कर दिया था.

इस मामले में फिरोज खान ने शिकायत दर्ज करायी थी कि ये पांच आरोपी दवा की दुकान और घर लूटने वाली दंगाईयों की भीड़ का हिस्सा थे. खान ने शिकायत की थी कि 25 फरवरी 2020 को हुई घटना में दंगाई करीब 22 से 23 लाख रुपये कीमत की दवा और सौंदर्य प्रसाधन लूटकर अपने साथ ले गए थे.

न्यायाधीश ने कहा कि आरोपियों को इसलिए आरोप मुक्त नहीं किया गया कि घटना हुई ही नहीं थी या उन्हें गलत तरीके से फंसाया गया बल्कि उन्हे केवल इसलिए छोड़ा गया क्योंकि उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत पेश नहीं किए जा सके. उन्होंने आदेश दिया, ''उत्तर पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त जांच अधिकारी द्वारा मामले में की गई तफ्तीश के तौर तरीकों की जांच करें ताकि पता लगाया जा सके कि कहीं अपराधियों को जानबूझकर तो नहीं बचाया गया और इस मामले में अगली सुनवाई के दिन इस अदालत में अपनी रिपोर्ट पेश करें.''

सत्र न्यायाधीश ने आगे रेखांकित किया कि फिरोज खान मामले में एकमात्र चश्मदीद है जिन्होंने दावा किया कि पुलिस द्वारा दिखाई गई तस्वीर में से उन्होंने अपराधियों की पहचान की है. न्यायाधीश भट ने 22 नवंबर को दिए आदेश में कहा, ''आरोप तय करने के लिए आरोपी के खिलाफ पर्याप्त और कानूनी तरीके से स्वीकार्य सबूत होने चाहिए, जिसकी इस मामले में कमी है.''

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story