एनजीटी के आदेश का नहीं हो पाया पालन, दिल्ली में फूटे इतने पटाखे की बढ गया प्रदूषण का स्तर
जनज्वार। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने पिछले दिनों दिवाली में पटाखे फोड़ने को लेकर गाइडलाइन जारी किया था, लेकिन इसका कहीं पालन नहीं हो पाया। खासकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली मे इस आदेश का पालन बिल्कुल नहीं हो सकता। दिल्ली में शनिवार को दिवाली के मौके पर इतने पटाखे फोड़े गए कि प्रदूषण का स्तर बढ गया।
#WATCH | People burst firecrackers in Pandav Nagar area of East Delhi on #Diwali.
— ANI (@ANI) November 14, 2020
National Green Tribunal (NGT) has imposed a total ban on the sale or use of all kinds of firecrackers in Delhi-NCR till November 30. pic.twitter.com/VHnTsp3NtW
मालूम हो कि एनजीटी ने अपने आदेश में कहा था कि प्रदूषष व उससे कोरोना को खतरे को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर सहित वैसे शहरों जहां प्रदूषण का स्तर अधिक है, वहां सिर्फ हरित पटाखे फोड़े जा सकेंगे, जबकि देश के अन्य शहरों में सिर्फ दो घंटे रात आठ बजे से 10 बजे तक पटाखे फोड़े जाएंगे, लेकिन इस आदेश का पालन नहीं हो पाया।
Delhi: Pollution level rises in the national capital; visuals from India Gate and near Akshardham Temple. pic.twitter.com/ROyO650Dlv
— ANI (@ANI) November 14, 2020
दीपावली के मौके पर दिल्ली में लोग इस पर्व को लेकर अपने उत्साह को रोक नहीं पाए और हर हिस्से में खूब पटाखे फोड़े गए। एनजीटी ने 30 नवंबर तक पटाखे फोड़ने पर रोक लगायी थी और कहा था कि आगे के बारे में हालात की समीक्षा कर गाइडलाइन जारी किया जाएगा।
दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के अनुसार, दिवाली की रात वायु वायु गुणवत्ता सूचकांक के स्तर पर आनंद विहार में 481, आइजीआइ हवाई अड्डे के क्षेत्र में 444 में, आइटीओ में 457 और लोधी रोड क्षेत्र में 414 दर्ज किया गया जो वायु प्रदूषण के गंभीर श्रेणी के अंतर्गत आता है।
Delhi: Air Quality Index (AQI) stands at 481 in Anand Vihar, at 444 in IGI Airport area, 457 in ITO, and 414 in Lodhi Road area, all four in the 'severe' category, according to Delhi Pollution Control Committee (DPCC) data. pic.twitter.com/7TjycDtB0I
— ANI (@ANI) November 14, 2020
न्यूज एजेंसी एएनआइ ने दिल्ली के कई इलाकों में पटाखे फोड़ने की तसवीरें जारी की है। साथ ही अलग-अलग हिस्सों में पटाखों के कारण प्रदूषण के स्तर बढने की तसवीरें भी जारी की गईं हैं।
एनजीटी के आदेश के अतिरिक्त उत्तरप्रदेश सरकार ने भी अपने राज्य में कई शहरों में पटाखे फोड़ने पर रोक लगायी थी। उत्तरप्रदेश सरकार ने मुजफ्फरनगर, आगरा, वाराणसी, मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, कानपुर, लखनउ, मुराबादबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, बागपत व बुलंदशहर में नवंबर अंत तक पटाखे फोड़ने पर रोक लगायी थी, जिसका राज्य में पालन नहीं हो सका और लोगों ने खूब पटाखे फोड़े।
#WATCH: People burst crackers in Ghaziabad to celebrate #Diwali
— ANI UP (@ANINewsUP) November 14, 2020
Uttar Pradesh govt has imposed a ban on sale/use of crackers in NCR - Muzaffarnagar, Agra, Varanasi, Meerut, Hapur, Ghaziabad, Kanpur, Lucknow, Moradabad, Noida, Greater Noida, Baghpat, Bulandshahr - till Nov end. pic.twitter.com/SgoWAOoEdO