Begin typing your search above and press return to search.
दिल्ली

उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने खुले में टॉयलेट और थूकने पर अब तक 2984 लोगों का काटा चालान

Janjwar Desk
9 July 2020 2:55 PM GMT
उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने खुले में टॉयलेट और थूकने पर अब तक 2984 लोगों का काटा चालान
x

प्रतीकात्मक तस्वीर

दिल्ली में 8 जुलाई को कोरोना के 2033 नए मामले सामने आए और 48 मरीजों की मौत हुई, अब तक दिल्ली में 3213 मरीजों की संक्रमण के कारण हो चुकी है मौत...

नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने सार्वजिनक स्थलों पर थूकने और पेशाब करने वालों पर सख्त कार्रवाई की है। आंकड़ों के मुताबिक 21 अप्रैल, 2020 से 7 जुलाई, 2020 तक कुल 2984 चालान काटे गए हैं, जबकि इनमें से 598 उल्लंघनकारियों से 573500 रुपये का जुर्माना वसूला गया है। इसके अलावा अन्य 2384 उल्लंघनकारियों के पास मौके पर देने के लिए पैसे नहीं होने पर उन्हें संबंधित कानूनी प्रावधानों के अनुसार विशेष म्यूनिसिपल मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया।

उत्तरी दिल्ली नगर निगम की एडिशनल कमिश्नर रश्मि सिंह ने बताया, ये जागरूकता के लिए किया जा रहा है। कार्यवाई करना उद्देश्य नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य लोगों की आदत बदलना है। पहली बार इस तरह की कार्रवाई की जा रही है, तो लोगों पर इसका फर्क पड़ रहा है।

उत्तरी नगर निगम स्थायी समिति के अध्यक्ष छैल बिहारी गोस्वामी ने कहा, हमारा मकसद है कि हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करें और चालान कम करें। जब मोहल्ले के अंदर 5 से 6 लोगों का चालान होता है, तो लोगों में फर्क पड़ता है। एक वार्ड में हमारी करीब 3 से 4 टीमें मौजूद हैं।

दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है, और दिल्ली सरकार व केंद्र सरकार दोनों की कोशिश है कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना का फैलाव न हो। इस बीच यहां कोरोना के मामले बढ़कर 104864 हो गए हैं।

दिल्ली सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक बुधवार 8 जुलाई को कोरोना के 2033 नए मामले सामने आए और 48 मरीजों की मौत हुई। अब तक दिल्ली में 3213 मरीजों की संक्रमण के कारण मृत्यु हो चुकी है।

Next Story

विविध