Begin typing your search above and press return to search.
दिल्ली

खुद को विदेशी नागरिक बता तलाकशुदा महिलाओं को झांसा देकर लूटता था पैसे, पुलिस ने ऐसे दबोचा

Janjwar Desk
5 Sep 2020 3:05 PM GMT
खुद को विदेशी नागरिक बता तलाकशुदा महिलाओं को झांसा देकर लूटता था पैसे, पुलिस ने ऐसे दबोचा
x
पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि वह तलाकशुदा महिला को शादी का लालच देकर अपने बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करवाता था और बदले में मंहगे गिफ्ट देने की बात करता था.....

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में रहने वाले शख्स को शादी करने के बहाने कई तलाकशुदा महिलाओं को कथित रूप से धोखा देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी शनिवार को दी। गिरफ्तार किए गए ठग की पहचान दिल्ली के मुनिरका निवासी विशाल उर्फ मोहित टोकस के रूप में हुई है।

पूछताछ के दौरान विशाल ने खुलासा किया कि वह तलाकशुदा महिला को शादी का लालच देकर अपने बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करवाता था और बदले में मंहगे गिफ्ट देने की बात करता था। उसने यह भी बताया कि जैसे ही उसके खाते में पैसे ट्रांसफर हो जाते, वह एक घंटे के भीतर पैसे निकलवा लेता था।

दक्षिणी दिल्ली के डीसीपी अतुल ठाकुर ने कहा, 'विशाल के उन चार खातों को फ्रीज कर दिया गया है, जिसमें धोखाधड़ी से मंगाए गए 4.5 लाख रुपये पाए गए हैं।' यह मामला प्रकाश में तब आया, जब एक महिला ने दक्षिणी दिल्ली में कोटला के मुबारकपुर पुलिस स्टेशन में विशाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उसने कहा कि वह विशाल से मैट्रीमोनियल साइट डायवोस्र्ड मैट्रीमोनी पर मिली, जहां विशाल खुद को विदेशी नागरिक बताया था।

उसने बाद में अपना संपूर्ण विवरण साझा किया और महिला से शादी करने का वादा किया। महिला ने विशाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने पैसों की जरूरत के बारे में बताया और भरोसा जताया कि पैसे मिलते ही वह शादी कर लेगा, वह केवल व्हाट्सअप कॉलिंग और चैट पर बात करता था, जिसके बाद महिला ने उसके खाते में ऑनलाइन माध्यम से 1,21,900 रुपये की धनराशि जमा की। पैसा प्राप्त करने के बाद विशाल ने कॉल उठना, चैट का रिप्लाई करना बंद कर दिया।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध