Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Dharm Parivartan : सागर निकाय चुनाव से 12 दिन पहले BJP प्रत्याशी विवीन टोप्पो ने किया हिंदू धर्म में शामिल होने का ऐलान

Janjwar Desk
26 Jun 2022 4:25 PM IST
Dharm Parivartan : सागर निकाय चुनाव से 12 दिन पहले BJP प्रत्याशी विवीन टोप्पो ने किया हिंदू धर्म में शामिल होने का ऐलान
x
Dharm Parivartan : सागर के मकरोनिया नगर पालिका परिषद में भाजपा प्रत्याशी विवीन टोप्पो ने हिंदू बनने का ऐलान किया।

Dharm Parivartan : मध्य प्रदेश ( Madhya Pradesh ) में निकाय चुनाव के लिए मतदान से पहले धर्म परिवर्तन ( Dharm Parivartan ) का एक बड़ा मामला सामने आया हैै। सागर ( Sagar ) जिले के मकरोनिया नगरपालिका में पार्षद पद के भाजपा ( BJP Candidate ) उम्मीवार ने शनिवार को घोषणा की है कि वह धर्म परिवर्तन कर रहा है। बताया जा रहा है कि ऐसा उन्होंने हिंदू मतदाताओं ( Hindu Voters ) को अपने पाले में करने के लिए किया है। बता दें कि सागर जिले के मकरोनिया नगरपालिका चुनाव के लिए वोटिंग में 12 दिन बचे हैं।

मेरी आस्था हिंदू धर्म में है

भाजपा की ओर से पार्षद पद के उम्मीदवार विवीन टोप्पो ( Vivin Toppo ) ने हलफनामे में कहा है कि बचपन से मैं ईसाई धर्म को मानता रहा हूं। मेरे पूर्वज सनातन धर्म के अनुयायी थे। वे अनुसूचित जनजाति के गौड़ ठाकुर थे। मुझे हिंदू धर्म में आस्था है। मैं आज भी हिंदू धर्म का पालन करता हूं। विवीन टोप्पो ने कहा कि मैं हिंदू धर्म के त्योहारों और रीति-रिवाजों में भी विश्वास रखता हूं। इसलिए मैं ईसाई धर्म को त्यागकर परिवार सहित अपने मूल धर्म में लौट रहा हूं, बिना किसी लालच और भय के। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों में मैं कलेक्टर को धर्मांतरण करने के लिए आवेदन देकर कानून प्रक्रिया पूरी कर दूंगा।

33 वर्षीय विवीन टोप्पो मकरोनिया के गोपेश्वर के रहने वाले हैं। वह वार्ड नंबर 15 में रहते हैं। इसी वार्ड से पार्षद चुनाव लड़ने के लिए नामांकन किया है। उन्होंने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें हवन और हिंदू देवी-देवताओं की पूजा करते नजर आ रहे हैं। पूजा-पाठ की तस्वीरें सामने आने के बाद विवीन टोप्पो ने कहा है कि मैं दोनों धर्म को सामान रूप से मानता हूं। मेरे घर में पूजा होती है।

मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के लिए दो चरणों में मतदान होगा। पहले चरण के लिए छह जुलाई को वोटिंग है। इससे पहले भाजपा उम्मीदवार ने बड़ा दांव चल दिया है। अब देखना है कि धर्म परिवर्तन का फायदा विवीन टोप्पो को चुनाव में मिलता है कि नहीं। अगर हिंदुओं का समर्थन नहीं मिला तो धर्म परिवर्तन उनके लिए सबक साबित होगा।

ईसाई और हिंदू को समान रूप से मानता हूं

भाजपा प्रत्याशी और 33 वर्षीय विवीन टोप्पो मकरोनिया के गोपेश्वर के रहने वाले हैं। वह वार्ड नंबर 15 में रहते हैं। इसी वार्ड से पार्षद चुनाव लड़ने के लिए नामांकन किया है। उन्होंने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें हवन और हिंदू देवी-देवताओं की पूजा करते नजर आ रहे हैं। पूजा-पाठ की तस्वीरें सामने आने के बाद विवीन टोप्पो ने कहा है कि मैं दोनों धर्म को सामान रूप से मानता हूं। मेरे घर में पूजा होती है।

पहले चरण के लिए 6 जुलाई को वोटिंग

Dharm Parivartan : बता दें कि मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के लिए दो चरणों में वोटिंग होनी है। पहले चरण के लिए छह जुलाई को वोटिंग है। इससे पहले बीजेपी उम्मीदवार ने बड़ा दांव चला रहा है। अब देखना है कि धर्म परिवर्तन का फायदा विवीन टोप्पो को चुनाव में मिलता है कि नहीं।

Next Story

विविध