Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

FATF Pakistan: FATF की ग्रे लिस्ट से बाहर हुआ पाकिस्तान, भारत ने जताई नाराजगी

Janjwar Desk
22 Oct 2022 9:02 AM IST
FATF Pakistan: FATF की ग्रे लिस्ट से बाहर हुआ पाकिस्तान, भारत ने जताई नाराजगी
x
FATF Pakistan: चार साल के बाद FATF ने पाकिस्तान (Pakistan ) को अपनी ग्रे-लिस्ट से आज बहार कर दिया है। वही भारत ने इसको लेकर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है।

FATF Pakistan: FATF की ग्रे लिस्ट में शामिल पाकिस्तान (Pakistan) के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर सामने आई हैं। चार साल के बाद FATF ने पाकिस्तान (Pakistan ) को अपनी ग्रे-लिस्ट से आज बहार कर दिया है। वही भारत ने इसको लेकर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। भारत ने पाकिस्तान को FATF की ग्रे लिस्ट से हटाए जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया हैं।

इस सूची से हटाए जाने के बाद अब पाकिस्तान अपनी अर्थव्यवस्था (Economy) को संकट से उबारने के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष, विश्व बैंक, एशियाई विकास बैंक और यूरोपीय संघ जैसी संस्थाओं से आर्थिक मदद (Financial aid) लेने की कोशिश कर सकता है। FATF के अध्यक्ष टी. राजा कुमार ने सिंगापुर से वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पेरिस में 20-21 अक्टूबर को हुई दो दिवसीय बैठक में यह फैसला लिया गया है।

टी. राजा कुमार ने कहा कि पाकिस्तान ने अपनी कार्य योजना प्रतिबद्धता में जून, 2018 और जून, 2021 में FATF द्वारा पहचानी गई रणनीतिक खामियों को ठीक किया था। जून में अपनी बैठक में, FATF ने कहा था कि वह पाकिस्तान को ग्रे- सूची में बरकरार रख रहा है, लेकिन कहा कि वहां की प्रगति की पुष्टि करने के बाद इसे सूची से हटाया जा सकता है। सितंबर में FATF की टीम ने पाकिस्तान का दौरा किया था।

वही भारत के विशेष अभियोजक उज्ज्वल निकम (Special Prosecutor of India Ujjwal Nikam) ने शुक्रवार को FATF की ग्रे लिस्ट से हटाए जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि पाकिस्तान को ब्लैक लिस्ट (black list) में डाल देना ही चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि दुनिया को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि पाकिस्तान आतंकवाद (Pakistan Terrorism,) के खिलाफ विश्वसनीय, सत्यापन योग्य और अपरिवर्तनीय कार्रवाई करता रहे।

निकम ने कहा कि FATF ने बताया कि पाकिस्तान ने उस आधार पर अंक देकर सुधार सूचियों पर काम किया है। लेकिन मैं FATF से असहमत हूं. FATF को अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए। पाकिस्तान को ब्लैक लिस्ट में डाल देना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमने 26/11 के वक्त पाकिस्तान (Pakistan) को सबूत दिए थे, दाऊद इब्राहिम, कसाब और जाकिर रहमान ने भारत में आतंकी हरकतें कीं लेकिन उन्होंने उस पर कोई कार्रवाई नहीं की।

Next Story

विविध