Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Gautam Gambhir : गौतम गंभीर को दूसरी बार मिली जान से मारने की धमकी, ईमेल में घर के बाहर का वीडियो भी है अटैच

Janjwar Desk
24 Nov 2021 10:35 PM IST
Gautam Gambhir : गौतम गंभीर को दूसरी बार मिली जान से मारने की धमकी, ईमेल में घर के बाहर का वीडियो भी है अटैच
x

बीजेपी सांसद गौतम गंभीर को आईएसआईएस कश्मीर ने दूसरी बार जान से मारने की धमकी दी।

Gautam Gambhir : दूसरे ईमेल में लिखा है कि हम आपको मारना चाहते थे लेकिन आप कल बच गए। अगर आप अपने परिवार के जीवन से प्यार करते हैं तो राजनीति और कश्मीर मुद्दे से दूर रहें।

Gautam Gambhir : देश की राजधानी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के सांसद और भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ( BJP MP and Indian cricketer Gautam Gambhir ) को आईएसआईएस ने जान से मारने की धमकी दी है। भाजपा सांसद गौतम गंभीर को बुधवार 25 नवंबर को दूसरी बार धमकी भरे ईमेल मिले हैं। गौतम गंभीर ने इसे लेकर दिल्ली पुलिस से संपर्क किया है। दूसरा ईमेल [email protected] से भेजा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दूसरे ईमेल में लिखा है कि ''हम आपको मारना चाहते थे लेकिन आप कल बच गए।"

आईएसआईएस द्वारा भेजे गए ईमेल में आगे लिखा है कि "अगर आप अपने परिवार के जीवन से प्यार करते हैं तो राजनीति और कश्मीर मुद्दे से दूर रहें।" इसके साथ ही दूसरे ईमेल में गौतम गंभीर के दिल्ली आवास के बाहर शूट किए गए एक वीडिदूसरी बारयो का अटैचमेंट भी है।

पहले भी मिली थी धमकी

बता दे कि इससे पहले बुधवार को पूर्वी दिल्ली के भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने 'आईएसआईएस कश्मीर' से एक धमकी भरा ईमेल आया था। इस धमकी भरे ईमेल पर पुलिस से संपर्क किया था। पहले ईमेल में लिखा था कि 'हम आपको और आपके परिवार को मारने जा रहे हैं।'

गौतम गंभीर को बीती रात करीब 9.30 उनके आधिकारिक ई-मेल पर आईएसआईएस कश्मीर ने धमकी भरा मेल भेजा था। इस मेल में धमकी दी गई है कि हम तुम्हें और तुम्हारे परिवार को जान से मार देंगे। ई-मेल के प्राप्त होने के बाद गंभीर ने पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दी। अब इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ( Delhi Police Cyber Cell ) को सौंपी गई है। अब जांच के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि यह सच में कोई धमकी भरा मेल है या जानबूझकर की गई शरारत।

गौतम गंभीर को बीती रात करीब 9.30 उनके आधिकारिक ई-मेल पर आईएसआईएस कश्मीर ने धमकी भरा मेल भेजा था। इस मेल में धमकी दी गई है कि हम तुम्हें और तुम्हारे परिवार को जान से मार देंगे। ई-मेल के प्राप्त होने के बाद गंभीर ने पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दी। अब इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ( Delhi Police Cyber Cell ) को सौंपी गई है। अब जांच के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि यह सच में कोई धमकी भरा मेल है या जानबूझकर की गई शरारत।

सिद्धू से कहा था - पहले अपने बच्चों को बॉर्डर पर भेजो

आईएसआईएस कश्मीर से मिली धमकी के बाद इस बात की चर्चा है कि उन्हें जान से मारने की धमकी क्यों दी गई। माना जा रहा है कि गौतम गंभीर विपक्ष के नेताओं पर अपनी बयानबाजी को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू को घेरा था। गंभीर ने सिद्धू को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अपना "बड़ा भाई" कहने पर कहा कि पहले अपने बच्चों को सीमा पर भेजें फिर ऐसे बयान दें। गौतम गंभीर ने यह भी कहा कि भारत 70 वर्षों से पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ लड़ रहा है और सिद्धू की ओर से एक "आतंकवादी देश" के प्रधानमंत्री को अपना बड़ा भाई कहना "शर्मनाक" है।

केजरीवाल को बताया था राजनीति का पाखंडी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अयोध्या यात्रा पर भी उन्होंने निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री राजनीति में "दोहरे मानदंडों" वाली राजनीति कर रहे हैं। राम जन्मभूमि स्थल पर पूजा कर अपने "पापों को धोने का" प्रयास कर रहे हैं। गंभीर कहा कि सबको पता है कि अरविंद केजरीवाल और उनके साथियों ने विभिन्न अवसरों पर राम मंदिर पर क्या बोला है। अब वह अयोध्या जाकर अपने पाप धोना चाहते हैं। केजरीवाल राजनीति में पाखंड और दोहरे मानदंड का दूसरा नाम हैं।

Next Story