Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Gay Marriage India: समलैंगिक पुरुषों ने धूमधाम से रचाई शादी, माता-पिता ने दिया आशीर्वाद, इस राज्य में हुआ समारोह

Janjwar Desk
20 Dec 2021 3:18 PM IST
Gay Marriage India: समलैंगिक पुरुषों ने धूमधाम से रचाई शादी, माता-पिता ने दिया आशीर्वाद, इस राज्य में हुआ समारोह
x
Gay Marriage in India: तेलंगाना में एक गे कपल (Gay Couple Marriage) शादी के बंधन में बंध गया। यहां दो पुरुषों ने शादी रचाई।

Gay Couple Marriage in India: तेलंगाना में एक गे कपल (Gay Couple Marriage) शादी के बंधन में बंध गया। यहां दो पुरुषों ने शादी रचाई। शादी के बाद कपल ने कहा कि उनकी शादी लोगों को यह संदेश देती है कि खुश रहने के लिए किसी से परमीशन लेने की जरूरत नहीं है। अभय डांग और सुप्रियो चक्रवती करीब 10 साल से रिलेशन में थे। 34 साल के अभय दिल्ली से हैं जबकि 31 साल के सुप्रियो कोलकाता के रहने वाले हैं। दोनों हैदराबाद में नौकरी करते हैं। सुप्रियो होटल मैनेजमेंट से जुड़ें है और अभय एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करते हैं।


निजी समारोह का आयोजन शनिवार को हैदराबाद के बाहरी इलाके में स्थित एक रिसॉर्ट में किया गया. काफी धूमधाम के बीच 31 वर्षीय सुप्रियो चक्रवर्ती और 34 वर्षीय अभय डांग ने एक समारोह के दौरान अंगूठियों का आदान-प्रदान किया. सुप्रियो ने कहा कि उनकी शादी ने सभी को मजबूत संदेश दिया है कि खुश रहने के लिए किसी की अनुमति की जरूरत नहीं है.


समारोह में बंगाली और पंजाबी शादी की रस्में हुईं, क्योंकि सुप्रियो कोलकाता के एक प्रमुख होटल प्रबंधन संस्थान में एक वरिष्ठ संकाय सदस्य के रूप में तैनात हैं और एक अभय दिल्ली से है जो एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत हैं. समलैंगिक पुरुषों को तेलंगाना का पहला समलैंगिक जोड़ा माना जा रहा है. यह जोड़ा आठ साल के लंबे रिश्ते में रहा है और अब आधिकारिक तौर पर 'पति और पति' बन गया है. समारोह का संचालन हैदराबाद की एक ट्रांसवेस्टाइट व्यक्ति सोफिया डेविड ने किया था. शादी की शपथ डेलॉइट के एक पूर्व प्रबंधक द्वारा दी गई जो एक ट्रांसवेस्टाइट है. दंपति के परिवार और बड़ी संख्या में उनके दोस्त वहां मौजूद थे.

Next Story

विविध