Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Girl Abused in Bihar : बिहार के बगहा में बच्ची स्कूल में किताब लाना भूली तो 'कसाई शिक्षक' ने कर दिया ये हाल, जानिए पूरा मामला

Janjwar Desk
30 April 2022 2:15 PM IST
Girl Abused in Bihar : बिहार के बगहा में बच्ची स्कूल में किताब लाना भूली तो कसाई शिक्षक ने कर दिया ये हाल, जानिए पूरा मामला
x
Girl Abused in Bihar : इस मामले की शिकायत बच्ची के परिजनों ने बगहा एसडीएम से की है। एसडीएम ने शिकायत मिलने के बाद जब मामले की जांच करवाई तो मामला सही पाया गया

Girl Abused in Bihar : बिहार के बगहा (Bagha) के भितहां प्रखंड (Bhithan Block) का है। यहां के नौका टोला पिपरहिया (Nauka Tola Piparhiya) स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय (Primary School)) में पढ़ने वाली सात वर्ष की बच्ची स्कूल ​में किताब लाना भूल गयी थी। इस गुस्साए शिक्षक ने उसकी इतनी छड़ियां बरसाईं कि बच्ची के पीठ और हाथ पर जख्म के 25 से अधिक निशान उभर आए। यह घटना 26 अप्रैल की है।

दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले की शिकायत बच्ची के परिजनों ने बगहा एसडीएम से की है। एसडीएम ने शिकायत मिलने के बाद जब मामले की जांच करवाई तो मामला सही पाया गया। उसके बाद आरोपित शिक्षक ​के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया हैं। बताया जा रहा है कि मामला दर्ज होने के बाद शिक्षक फरार हो गया है।

इस मामले में भितहा थानाध्यक्ष ने बताया है कि शिक्षक की गिरफ्तारी का प्रयास पुलिस की ओर से किया जा रहा है। वहीं इस मामले में स्कूल की प्रधानाध्यापिका (HM) ने कहा है कि यह घटना मेरे सामने नहीं घटित हुई हैं। मैं छुट्टी पर थी। जब मैं स्कूल पहुंचूंगी तो पूरे मामले की जांच करूंगी।

एचएम ने कहा है कि वे तबीयत खराब होने की वजह से दो दिनों से छुट्टी पर थीं। इस दौरान मुझे इस घटना की जानकारी हुई है। अब स्कूल पहुंचकर मैं इस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई करूंगी। बच्ची के साथ स्कूल में इस तरह की क्रूरता ने एक ​बार फिर से बिहार के स्कूलों की छवि खराब की है, जो पहले से ही बद से बदतर हालात में हैं।

एक तो यहां के स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति न के बराबर होती है जो बच्चे आते भी हैं उनके साथ शिक्षक ऐसा व्यवहार करेंगे तो फिर यहां की शिक्षा व्यवस्था का भगवान ही मालिक है। स्कूल के शिक्षक की बच्ची की इस तरह पिटाई करने के मामले के बाद क्षेत्र के लोगों में ​उक्त शिक्षक के खिलाफ खासा गुस्सा व्याप्त है। ग्रामीणों की ओर से पुलिस-प्रशासन से मांग की गयी है कि अरोपित शिक्षक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।


(जनता की पत्रकारिता करते हुए जनज्वार लगातार निष्पक्ष और निर्भीक रह सका है तो इसका सारा श्रेय जनज्वार के पाठकों और दर्शकों को ही जाता है। हम उन मुद्दों की पड़ताल करते हैं जिनसे मुख्यधारा का मीडिया अक्सर मुँह चुराता दिखाई देता है। हम उन कहानियों को पाठक के सामने ले कर आते हैं जिन्हें खोजने और प्रस्तुत करने में समय लगाना पड़ता है, संसाधन जुटाने पड़ते हैं और साहस दिखाना पड़ता है क्योंकि तथ्यों से अपने पाठकों और व्यापक समाज को रू—ब—रू कराने के लिए हम कटिबद्ध हैं।

हमारे द्वारा उद्घाटित रिपोर्ट्स और कहानियाँ अक्सर बदलाव का सबब बनती रही है। साथ ही सरकार और सरकारी अधिकारियों को मजबूर करती रही हैं कि वे नागरिकों को उन सभी चीजों और सेवाओं को मुहैया करवाएं जिनकी उन्हें दरकार है। लाजिमी है कि इस तरह की जन-पत्रकारिता को जारी रखने के लिए हमें लगातार आपके मूल्यवान समर्थन और सहयोग की आवश्यकता है।

सहयोग राशि के रूप में आपके द्वारा बढ़ाया गया हर हाथ जनज्वार को अधिक साहस और वित्तीय सामर्थ्य देगा जिसका सीधा परिणाम यह होगा कि आपकी और आपके आस-पास रहने वाले लोगों की ज़िंदगी को प्रभावित करने वाली हर ख़बर और रिपोर्ट को सामने लाने में जनज्वार कभी पीछे नहीं रहेगा, इसलिए आगे आयें और जनज्वार को आर्थिक सहयोग दें।)

Next Story