Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Goa Assembly Election 2022: BJP ने गोवा में उम्मीदवारों की जारी की दूसरी लिस्ट, श्रीपद नाइक के बेटे को नहीं दिया टिकट

Janjwar Desk
26 Jan 2022 1:23 PM GMT
Goa Assembly Election 2022: BJP ने गोवा में उम्मीदवारों की जारी की दूसरी लिस्ट, श्रीपद नाइक के बेटे को नहीं दिया टिकट
x

Goa Assembly Election 2022: BJP ने गोवा में उम्मीदवारों की जारी की दूसरी लिस्ट, श्रीपद नाइक के बेटे को नहीं दिया टिकट

Goa Assembly Election 2022: भाजपा ने गोवा विधानसभा चुनाव की दूसरी और आखिरी लिस्ट में इन नेताओं को बनाया उम्मीदवार। केंद्रीय मंत्री के बेटे को नहीं दिया टिकट।

Goa Assembly Election 2022: भारतीय जनता पार्टी ने 14 फरवरी को होने वाले गोवा विधानसभा चुनाव (Goa Assembly Election 2022) के लिए अपने छह उम्मीदवारों की दूसरी और आखिरी लिस्ट जारी की है। इस सूची में एक महिला समेत 6 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। वहीं विधानसभा अध्यक्ष राजेश पाटनेकर का भी नाम है जो अपने मौजूदा निर्वाचन क्षेत्र बिचोलिम से चुनाव लड़ेंगे। हालांकि, केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक के बेटे सिद्धेश नाइक को सूची में जगह नहीं मिली है।

बुधवार को भाजपा ने गोवा विधानसभा चुनाव में आखिरी बची 6 और सीटों में अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। भाजपा के टिकट पर गोवा विधानसभा में लड़ने वालों में इस लिस्ट में एक महिला का नाम भी शामिल किया गया है। वहीं केंद्रीय मंत्री श्री पद नाइक के बेटे सिद्धेश कुम्भरजुआ से कथित तौर पर टिकट मांग रहे थे, लेकिन भाजपा ने उन्हे टिकट नहीं दिया है। वहीं राज्य के पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक पांडुरंग मडकाइकर की पत्नी जैनिता कुम्भरजुआ सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी।

मनोहर पार्रिकर के बेटे को भी नहीं दिया भाजपा ने टिकट

वहीं भाजपा ने अपनी पहली लिस्ट में शामिल 34 उम्मीदवारों में पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल का नाम शामिल नहीं किया था। उत्पल पर्रिकर ने बाद में भाजपा छोड़ दी और घोषणा की कि वह पणजी से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। दूसरी सूची में एंटोनियो फर्नांडीस का भी नाम शामिल है, जो अपनी वर्तमान सेंट क्रूज सीट से चुनाव लड़ेंगे। वहीं, मंगलवार को भाजपा में शामिल हुए जोसेफ सिकेरा को कलंगुट से मैदान में उतारा गया है।

एंटोनियो बारबोसा कर्टोरिम से चुनाव लड़ेंगे। जबकि नारायण नाइक कोरटालिम से उम्मीदवार होंगे। कोरटालिम से भाजपा की मौजूदा विधायक अलीना सलदान्हा ने हाल में पार्टी छोड़ दी और आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गईं।

Next Story

विविध