Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Manohar parrikar son Utpal quits Goa BJP : गोवा के ईमानदार मुख्यमंत्री रहे मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर ने छोड़ी भाजपा

Janjwar Desk
21 Jan 2022 4:37 PM GMT
Manohar parrikar son Utpal quits Goa BJP: गोवा के ईमानदार मुख्यमंत्री रहे मोहन पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर ने छोड़ी भाजपा
x

मनोहर पर्रिकर के बेटे ने भाजपा को कहा अलविदा

Manohar parrikar son Utpal quits Goa BJP: पणजी सीट से टिकट नहीं मिलने के बाद पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल ने भजापा से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है...

Manohar parrikar son Utpal quits Goa BJP: दिवंगत पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर (Utpal Parrikar) ने शुक्रवार 21 जनवरी को बड़ा एलान कर दिया। भाजपा से पणजी सीट पर टिकट न मिलने से नाराज गोवा के पूर्व CM मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल ने भाजपा छोड़ दी है। मनोहर पर्रिकर भी इसी सीट से चुनाव लड़ा करते थे। बता दें कि गुरुवार 20 जनवरी को भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव (Goa Vidhansabha Elections 2022) लिए 34 कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी की, जिसमें उत्पल पर्रिकर का नाम नहीं था। पार्टी ने पणजी सीट से अतानासियो मॉन्सरेट को टिकट दिया है। मनोहर पर्रिकर के बेटे इसी सीट से अपनी दावेदारी ठोक रहे थे। मगर पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया, जिसके बाद उत्पल ने इसी सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।

शुक्रवार 21 जनवरी को भाजपा के दिग्गज नेता मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar) के बेटे उत्पल ने साफ कर दिया कि वे पणजी सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि पणजी की जनता का उन्हें सपोर्ट प्राप्त है और वही उनके भाग्य का फैसला करेंगे। उत्पल ने कहा कि भाजपा को पिछले और इस चुनाव में समझाया था कि कार्यकर्ता और लोगों, दोनों का सपोर्ट है पर पार्टी की ओर से टिकट नहीं मिला। इसलिए गोवा विधानसभा चुनाव (Goa Assembly Elections 2022) में उन्होंने निर्दलीय मैदान में उतरने का फैसला किया है। ।

भाजपा से इस्तीफे का ऐलान करते हुए उत्पल पर्रिकर (Manohar Parrikar son Resigns From BJP) ने कहा कि, 'मेरे पास और कोई विकल्प नहीं बचा था। मैंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और मैं पणजी से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ूंगा। हालांकि, इस्तीफा एक औपचारिकता थी, लेकिन भाजपा हमेशा मेरे दिल में रहेगी।' उन्होंने कहा कि, 'यह मेरे लिए एक मुश्किल विकल्प है, मैं यह गोवा के लोगों के लिए कर रहा हूं। मेरे राजनीतिक भविष्य को लेकर किसी को चिंता नहीं होनी चाहिए, वह गोवा के लोग करेंगे।'

उत्पल पर्रिकर (Manohar Parrikar Son Utpal) पहले ही यह बात कह चुके थे कि वे पिता की सीट पणजी से चुनाव लड़ना चाहते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्पल को भाजपा (BJP) ने दो अन्य जगहों से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया था, पर उन्होंने इसे ठुकरा दिया। भाजपा की लिस्ट जारी होने के बाद उत्पल ने अपना स्टैंड जल्द क्लियर करने की बात कही थी। वहीं, भाजपा की लिस्ट जारी होते ही आम आदमी पार्टी (AAP) ने उत्पल पर्रिकर को अपने टिकट पर पणजी सीट से लड़ने का ऑफर दिया था। अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ट्वीट किया कि, 'गोवा की जनता भाजपा की यूज एंड थ्रो पॉलिसी से दुखी है। पर्रिकर परिवार के साथ भी उन्होंने ऐसा ही किया। मैंने हमेशा मनोहर पर्रिकरजी का सम्मान किया है। अगर उत्पल जी AAP जॉइन करते हैं तो उनका स्वागत है और वे हमारी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं।' मगर उत्पल पर्रिकर ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है।


Next Story