#HappyBdayModiJI बना #अखंड_पनौती_दिवस, अब मोदी हैं तो कुछ भी मुमकिन है
प्रधानमंत्री मोदी (photo-twitter)
जनज्वार ब्यूरो। आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी का जन्मदिन (narendra modi) है। इस मौके पर देश के युवाओं ने ट्वीटर पर #मोदी_रोजगार_दो ट्रेंड करा रखा है। देखते ही देखते यह ट्रेंड #अखंड_पनौती_दिवस में बदल गया। तमाम लोग मोदी जी को अलग अलग तरह से बधाई दे रहे हैं। पढ़िए किसने क्या लिखा है।
पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने ट्वीट किया, 'याद रखिए, आज शाम 6 बजे: घण्टे, घड़ियाल,ताली, थाली, टीन, टप्पर बजा गूंगी,बहरी मोदी सरकार के कान खोलेगा,बेरोजगार युवा। मशाल जुलूस निकाल,पुतला दहन कर युवा सरकार की बंद आंखें खोलेगा। मोदी रोजगार दो,के नारे लगेंगे। युवा शक्ति जिंदाबाद।'
याद रखिए, आज शाम 6 बजे:
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) September 17, 2021
घण्टे, घड़ियाल,ताली, थाली, टीन, टप्पर बजा गूंगी,बहरी मोदी सरकार के कान खोलेगा,बेरोजगार युवा।
मशाल जुलूस निकाल,पुतला दहन कर युवा सरकार की बंद आंखें खोलेगा। मोदी रोजगार दो,के नारे लगेंगे।
युवा शक्ति जिंदाबाद।💪#6बजे6मिनट #6baje6minute #मोदी_रोजगार_दो
वरिष्ठ पत्रकार सुशील दुबे ने जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा है, 'Bjp के देवता, 2014 के बाद के देश की आजादी के नायक, नव हिंदुओं के निर्माता, संसार प्रमुख और अलीगढ़ के ताले वाले से संबंधित श्रीमान NDD #मोदी गांधी जी को असली जन्मदिन की डिजायनर बधाई शुभकामनाएं।'
17 September - National Unemployment Day is observed on the birthday of PM Modi, who created maximum #unemployment in India!#NationalUmemploymentDay #राष्ट्रीय_बेरोजगार_दिवस #मोदी_रोजगार_दो #अखंड_पनौती_दिवस pic.twitter.com/Qn9sPZZxMj
— Gaurav Pandhi (@GauravPandhi) September 17, 2021
कांग्रेस नेता गौरव पंधी ने लिखा है, आज 17 सितंबर - भारत में सबसे ज्यादा #बेरोजगारी पैदा करने वाले पीएम मोदी के जन्मदिन पर राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस मनाया जाता है!
रोहिताश मीना नाम के यूजर ने लिखा है, 'नमस्ते पीएम @नरेंद्र मोदी आपने हर साल 2 करोड़ नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन आपकी सरकार ने 7 साल में 12.50 करोड़ युवाओं की नौकरी छीनने का काम किया है। यह सीधे तौर पर युवाओं के भविष्य के साथ धोखा है।'
#राष्ट्रीय_बेरोजगार_दिवस
— Rohitash Meena (@rohitash1099) September 17, 2021
Hello PM @narendramodi, you promised to give 2 crore jobs every year, but your govt has done the work of snatching the jobs of 12.50 crore youth in 7 years. This is directly a fraud with the future of the youth.#अखंड_पनौती_दिवस#मोदी_रोजगार_दो pic.twitter.com/kH4C1PZvs4
सोनिया आंबेदकर नाम की यूजर ने लिखा, मोदी के राज में रोजगार और देश संकट में है। लेकिन अंधभक्त सकारात्मक अर्थों में समझते हैं खुशी के आँसुओं के साथ चेहरा खुशी के आँसुओं के साथ चेहरा खुशी के आँसू के साथ। वे क्या करेंगे? वे बिना दिमाग के लोग हैं।
Self exposing vid of @narendramodi where the ECHOnomist contradicted his own statement on Dr Manmohan Singh inside Parliament with what he had said abt the legend earlier#NationalUnemploymentDay #राष्ट्रीय_बेरोजगार_दिवस #मोदी_रोजगार_दो #अखंड_पनौती_दिवसpic.twitter.com/VGQ93W8JeI
— Vinay Kumar Dokania (@VinayDokania) September 17, 2021
विजय कुमार नाम के यूजर ने लिखा है, सेल्फ एक्सपोजिंग विडीयो @नरेंद्र मोदी जहां अर्थशास्त्री ने संसद के अंदर डॉ मनमोहन सिंह पर अपने स्वयं के बयान का खंडन किया, जो उन्होंने पहले किंवदंती के बारे में कहा था