Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

#HappyBdayModiJI बना #अखंड_पनौती_दिवस, अब मोदी हैं तो कुछ भी मुमकिन है

Janjwar Desk
17 Sept 2021 4:05 PM IST
#HappyBdayModiJI बना #अखंड_पनौती_दिवस, अब मोदी हैं तो कुछ भी मुमकिन है
x

प्रधानमंत्री मोदी (photo-twitter)

देश के युवाओं ने ट्वीटर पर #मोदी_रोजगार_दो ट्रेंड करा रखा है। देखते ही देखते यह ट्रेंड #अखंड_पनौती_दिवस में बदल गया। तमाम लोग मोदी जी को अलग अलग तरह से बधाई दे रहे हैं। पढ़िए किसने क्या लिखा है...

जनज्वार ब्यूरो। आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी का जन्मदिन (narendra modi) है। इस मौके पर देश के युवाओं ने ट्वीटर पर #मोदी_रोजगार_दो ट्रेंड करा रखा है। देखते ही देखते यह ट्रेंड #अखंड_पनौती_दिवस में बदल गया। तमाम लोग मोदी जी को अलग अलग तरह से बधाई दे रहे हैं। पढ़िए किसने क्या लिखा है।

पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने ट्वीट किया, 'याद रखिए, आज शाम 6 बजे: घण्टे, घड़ियाल,ताली, थाली, टीन, टप्पर बजा गूंगी,बहरी मोदी सरकार के कान खोलेगा,बेरोजगार युवा। मशाल जुलूस निकाल,पुतला दहन कर युवा सरकार की बंद आंखें खोलेगा। मोदी रोजगार दो,के नारे लगेंगे। युवा शक्ति जिंदाबाद।'

वरिष्ठ पत्रकार सुशील दुबे ने जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा है, 'Bjp के देवता, 2014 के बाद के देश की आजादी के नायक, नव हिंदुओं के निर्माता, संसार प्रमुख और अलीगढ़ के ताले वाले से संबंधित श्रीमान NDD #मोदी गांधी जी को असली जन्मदिन की डिजायनर बधाई शुभकामनाएं।'

कांग्रेस नेता गौरव पंधी ने लिखा है, आज 17 सितंबर - भारत में सबसे ज्यादा #बेरोजगारी पैदा करने वाले पीएम मोदी के जन्मदिन पर राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस मनाया जाता है!

रोहिताश मीना नाम के यूजर ने लिखा है, 'नमस्ते पीएम @नरेंद्र मोदी आपने हर साल 2 करोड़ नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन आपकी सरकार ने 7 साल में 12.50 करोड़ युवाओं की नौकरी छीनने का काम किया है। यह सीधे तौर पर युवाओं के भविष्य के साथ धोखा है।'

सोनिया आंबेदकर नाम की यूजर ने लिखा, मोदी के राज में रोजगार और देश संकट में है। लेकिन अंधभक्त सकारात्मक अर्थों में समझते हैं खुशी के आँसुओं के साथ चेहरा खुशी के आँसुओं के साथ चेहरा खुशी के आँसू के साथ। वे क्या करेंगे? वे बिना दिमाग के लोग हैं।

विजय कुमार नाम के यूजर ने लिखा है, सेल्फ एक्सपोजिंग विडीयो @नरेंद्र मोदी जहां अर्थशास्त्री ने संसद के अंदर डॉ मनमोहन सिंह पर अपने स्वयं के बयान का खंडन किया, जो उन्होंने पहले किंवदंती के बारे में कहा था

Next Story

विविध