Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Hate Speech किसी समुदाय को टारगेट कर उनकी मनोदशा को प्रभावित करने के लिए की जाती है, इससे नरसंहार तक हो सकते हैं- दिल्ली हाईकोर्ट

Janjwar Desk
14 Jun 2022 10:19 AM IST
Hate Speech किसी समुदाय को टारगेट कर उनकी मनोदशा को प्रभावित करने के लिए की जाती है, इससे नरसंहार तक हो सकते हैं- दिल्ली हाईकोर्ट
x

Hate Speech किसी समुदाय को टारगेट कर उनकी मनोदशा को प्रभावित करने के लिए की जाती है, इससे नरसंहार तक हो सकते हैं- दिल्ली हाईकोर्ट

Hate Speech : हाईकोर्ट ने कहा, जनसांख्यिकीय संरचना के आधार पर खास समुदायों के लोगों को लक्षित करते हुए देश के विभिन्न हिस्सों में घृणास्पद भाषणों की घटनाएं हुई हैं और होती रही हैं, इस तरह के नफरत भरे, भड़काऊ भाषणों के बाद जनसांख्यिकीय बदलाव के भी उदाहरण हैं.....

Hate Speech : दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि नफरत भरे भाषण (Hate Speech) लक्षित समुदाय के खिलाफ हमलों का शुरुआती बिंदु है और भड़काऊ भाषणों के बाद जनसांख्यिकीय बदलाव के भी उदाहरण हैं, जैसे कश्मीर घाटी से कश्मीरी पंडितों का पलायन हुआ। जस्टिस चंद्रधारी सिंह ने कहा कि नफरत भरी बयानबाजी महज किसी धर्म या समुदाय तक सीमित नहीं है और देश के विभिन्न हिस्सों में जनसांख्यिकी के आधार पर विशिष्ट समुदायों के लोगों के खिलाफ लक्षित घृणास्पद भाषणों के उदाहरण हैं।

जस्टिस चंद्रधारी सिंह ने कहा कि घृणास्पद भाषण (Hate Speech) किसी समुदाय को लक्ष्य कर उनकी मनोदशा को प्रभावित करने के लिए किया जाता है औऱ हमलों में भेदभाव से लेकर बहिष्कार, अल्पसंख्यक बस्ती कहकर संबोधित किए जाने, निर्वासन और यहां तक कि नरसंहार तक हो सकते हैं।

उन्होंने आगे कहा, नफरत भरे भाषण लगभग हमेशा एक सुदाय की तरफ लक्षित होते हैं जिससे उनकी मनोदशा पर प्रभाव पड़ता है, इससे उनमें भय पैदा होता है। घृणास्पद भाषण (Hate Speech) लक्षित समुदाय के खिलाफ हमलों का शुरुआती बिंदु है जो भेदभाव से लेकर बहिष्कार, अल्पसंख्यक बस्ती घोषित करने, निर्वासन और यहां तक कि नरसंहार हो सकते हैं। यह तरीका किसी विशेष धर्म या समुदाय तक ही सीमित नहीं है।

हाईकोर्ट ने कहा, जनसांख्यिकीय संरचना के आधार पर खास समुदायों के लोगों को लक्षित करते हुए देश के विभिन्न हिस्सों में घृणास्पद भाषणों की घटनाएं हुई हैं और होती रही हैं। इस तरह के नफरत भरे, भड़काऊ भाषणों के बाद जनसांख्यिकीय बदलाव के भी उदाहरण हैं। कश्मीर घाटी से कश्मीरी पंडितों का पलायन एक प्रमुख उदाहरण है।

हाईकोर्ट ने संशोधित नागरिकता कानून विरोधी प्रदर्शन को लेकर कथित नफरती भाषण के लिए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की सीपीआईएम की नेता वृंदा करात और के.एम.तिवारी की याचिका खारिज करते हुए यह टिप्पणी की। याचिकाकर्ताओं ने मामला दर्ज करने के लिए निर्देश देने से इनकार के निचली अदालत के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी।

कोर्ट ने अपने आदेश में जोर देकर कहा कि घृणास्पद भाषण विशिष्ट समुदायों के सदस्यों के खिलाफ हिंसा और आक्रोश की भावनाओं को भड़काते हैं और ऐसे व्यक्तियों को हाशिए पर धकेलते हैं। कोर्ट ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 19 (1) (ए) के तहत भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता तर्कसंगत पाबंदी के अधीन है। संविधान का अनुच्छेद 15 भी किसी नागरिक के खिलाफ धर्म, नस्ल, जाति या लिंग आदि के आधार पर भेदभाव पर रोक लगाता है।

Next Story

विविध