Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Zerodha News : देश की इस जानी-मानी कंपनी ने अपने कर्मचारियों से कहा- वजन घटाइए, बोनस लीजिए

Janjwar Desk
11 April 2022 12:15 AM GMT
Zerodha News  : देश की इस जानी-मानी कंपनी ने अपने कर्मचारियों से कहा- वजन घटाइए, बोनस लीजिए
x

Zerodha News : देश की इस जानी-मानी कंपनी ने अपने कर्मचारियों से कहा- वजन घटाइए, बोनस लीजिए

Zerodha News : देश की इस जानी-मानी कंपनी ने अपने कर्मचारियों से कहा- वजन घटाइए, बोनस लीजिए

Zerodha News : देश की जानी-मानी शेयर ब्रोकिंग कंपनी (Share Broking Company) जेरोधा (Zerodha) के संस्थापक (Founder) और सीईओ (CEO) अपनी ट्वीट की वजह से अक्सर चर्चा में रहते हैं। इस बार कर्मचारियों के वजन को लेकर उनकी ओर से किया गया ट्वीट (Tweet) खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इस ट्वीट के जरिए उन्होंने अपनी कंपनी के कर्मचारियों से वजन घटाने और ​फिट रहने की अपील की है। ऐसा करने पर सफल होने वालों को उन्होंने बोनस देने की घोषणा भी की है। लेकिन सोशल मीडिया कुछ यूजर्स उनकी इस सलाह से खुश नहीं हैं। आइए इस पूरे मामले के बारे में जानते हैं।

कामत ने बीते 7 मार्च को वर्ल्ड हेल्थ डे के मौके पर अपनी कंपनी के कर्मचारियों के लिए एक हेल्थ प्रोग्राम की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि ऐसे कर्मचारी जिनका बॉडी मास इंडेक्स (BMI) 25 से कम होगा, उन्हें आधे महीने की सैलरी बोनस के रूप में दी जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि अभी जेरोधा के कर्मचारियों की औसत बीएमआई 25.3 है। उन्होंने कहा था कि अगर कंपनी के कर्मी अपना बीएमआई घटाकर 24 तक लाते हैं तो उन्हें और आधे महीने की सैलरी बोनस के रूप में कंपनी देगी।

चैलेंज पूरा करने के लिए कंपनी के कर्मियों को दिया गया अगस्त तक का समय

कामत ने इस चैलेंज को पूरा करने के लिए कर्मचारियों को अगस्त महीने तक का समय दिया है। इस चैलेंज का मतलब है कि अगले करीब 4 महीने में कर्मचारियों के पास बोनस पाने का मौका है। हालांकि, कंपनी के फाउंडर का यह चैलेंज सिर्फ कंपनी के मोटे कर्मचारियों के लिए ही है। जिनका बीएमआई पहले से कम है, वे चाहकर भी इसका फायदा नहीं उठा सकते हैं।

कर्मचारियो की सेहत पर रहती है फाउंडर की नजर

कामत पहले भी इंप्लॉइज की अच्छी सेहत के लिए कुछ न कुछ प्रोग्राम का ऐलान करते रहे हैं। इससे पहले भी पिछले साल उन्होंने कंपनी में 12 महीने का गेट-हेल्दी गोल प्रोग्राम शुरू किया था। इस कार्यक्रम को कोरोना की महामारी के बीच अपनी सेहत का ध्यान रखने को प्रोत्साहित किया गया था। आपको बता दें​ उस दौरान वर्क फ्रॉम होम के कारण अपने घरों से ही काम कर रहे थे।

क्या होता है बीएमआई?

बीएमआई का पूरा नाम है बॉडी मास इंडेक्स। इस मापदंड से पता चलता है कि कोई व्यक्ति मोटा है, परफेक्ट है या उसका वजन कम है। इसका फार्मूला बिल्कुल आसान है।

BMI = weight (kg) / height 2

हालांकि बीएमआई को 100 फीसदी सही नहीं माना जा सकता, लेकिन एथलेटिक्स की दुनिया में 25 से ज्यादा बीएमआई को स्वास्थ्य की दृष्टि से ठीक नहीं माना जाता है। जेरोधा फाउंडर कामत ने यह भी साफ किया है कि बीएमआई हेल्थ और फिटनेस को ट्रैक करने का सबसे सटीक तरीका नहीं है, लेकिन यह सेहत को लेकर सावधानी बरतने का सबसे आसान तरीका है। उन्होंने कंपनी के कर्मचारियों को सलाह देते हुए कहा है कि आप हेल्दी रहना चाहते हैं तो रोजाना 10,000 कदम चलने से शुरूआत कर सकते हैं।

Next Story

विविध