Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

International Womens Day: हीरो मोटोकॉर्प ने दिल्ली की महिला पुलिस अधिकारियों को सौंपे 215 स्कूटर, लैस हैं ये फीचर्स

Janjwar Desk
8 March 2022 11:22 AM IST
dilli news
x

(हीरो मोटोकार्प ने दिल्ली पुलिस को सौंपी 215 स्कूटर)

दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों और हीरो मोटोकॉर्प के अधिकारियों की मौजूदगी में दिल्ली पुलिस विभाग के अधिकारियों को यह स्कूटर्स सौंपे...

International Womens Day: हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर आयोजित एक विशेष समारोह में दिल्ली पुलिस विभाग को 215 प्लेजर 110 सीसी स्कूटर्स सौंपे हैं। हीरो मोटोकॉर्प मोटरसाइकल और स्कूटर बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है और कंपनी ने यह कदम विविधता एवं समावेशन और सुरक्षा को लेकर अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता को जारी रखने के लिए उठाया है।

इन फीचर्स से है लैस

कंपनी के कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) प्लेटफॉर्म हीरो वी केयर के अंतर्गत लॉन्च हुए इन स्कूटर्स में सायरन, ट्रैफिक लाइट और पब्लिक अनाउंसमेंट (PA) सिस्टम्स और पुलिस के लिए जरूरी अन्य सहायक-सामग्री हैं। प्लेजर स्कूटर्स का इस्तेमाल पुलिस अधिकारी शहर में सक्रिय पेट्रोलिंग के लिए करेंगे और दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।

राकेश अस्थाना को चाबी सौंपते भारतेंदु काबी

हीरो मोटोकॉर्प में कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व एवं कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन के प्रमुख भारतेंदु काबी ने सोमवार को आयोजित एक कार्यक्रम में दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों और हीरो मोटोकॉर्प के अधिकारियों की मौजूदगी में दिल्ली पुलिस विभाग के अधिकारियों को यह स्कूटर्स सौंपे।

दिल्ली पुलिस से पुराना रिश्ता है

हीरो मोटोकॉर्प की इस पहल की तारीफ करते हुए, दिल्ली के पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने कहा, 'दिल्ली पुलिस और हीरो मोटोकॉर्प का रिश्ता काफी पुराना है और यह स्कूटर्स पुलिस अधिकारियों की कड़ी मेहनत के लिए कंपनी की गहरी प्रशंसा का संकेत हैं। इन स्कूटर्स का इस्तेमाल फील्ड पर हमारी महिला अधिकारियों द्वारा शहर में महिलाओं की उच्चतम सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए होगा। ऐसी पहलें पुलिस को कानून लागू करने का काम जारी रखने और खुद के साथ-साथ लोगों के लिए सड़कों को ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए प्रोत्साहित करती हैं।'

इस मौके पर कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) एवं कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन के प्रमुख भारतेंदु काबी ने कहा, 'जिम्मेदार कॉर्पोरेट होने के नाते हीरो मोटोकॉर्प विविधता एवं समावेशन (D & I) और सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। हम दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने में दिल्ली पुलिस की सहायता करने के लिए उनके साथ भागीदारी करते हुए बहुत खुश हैं। यह स्कूटर्स खासतौर से एड-ऑन एसेसरीज से लैस हैं, ताकि पुलिसिंग की जरूरतें पूरी कर सकें।'

Next Story

विविध