Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Hyderabad Latest News: हैदराबाद में ऑनर किलिंग, युवक की बीच चौराहे पर हत्या, देखें डरा देने वाला Video

Janjwar Desk
5 May 2022 11:16 PM IST
Hyderabad Latest News: हैदराबाद में ऑनर किलिंग,  युवक की बीच चौराहे पर हत्या,  देखें डरा देने वाला Video
x

Hyderabad Latest News: हैदराबाद में ऑनर किलिंग, युवक की बीच चौराहे पर हत्या, देखें डरा देने वाला Video

Hyderabad Latest News: हैदराबाद से एक खौफनाक वीडियो सामने आया है। जहां बाइक पर जा रहे पति पत्नी को सड़क पर रोककर कुछ लोहे रॉड पति की हत्या कर दी। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।

Hyderabad Latest News: हैदराबाद से एक खौफनाक वीडियो सामने आया है। जहां बाइक पर जा रहे पति पत्नी को सड़क पर रोककर कुछ लोहे रॉड पति की हत्या कर दी। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। पत्नी पति को बचाने के लिए अंत तक हत्यारों से जूझती रही। मामला ऑनर किलिंग का बताया जा रहा है। मृतक युवक का नाम बी नगाराजू बताया जा रहा है। हत्या का आरोप पत्नी के परिजनों पर है। दरअसल कुछ महीने पले नागराजू ने मुस्लिम महिला सैयद अश्रीन सुल्तना के साथ शादी की थी। दोनों के परिवार इस शादी के लिए राजी नहीं थे। पुलिस ने पत्नी के दो भाइयों को संदिग्धों के रूप में अपनी जांच में शामिल किया है। बताया जा रहा है कि दोनों एक-दूसरे को 10वीं कक्षा से जानते थे। शादी के बाद सुल्ताना ने अपना नाम बदलकर पल्लवी रखा था। सुल्तना का परिजनों ने कथित तौर पर नागराजू को जान से मारने की धमकी दी थी।

पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला ऑनर कीलिंग का है। नागराजू रंगारेड्डी अपनी पत्नी अश्नीन सुल्ताना एक दूसके को प्यार करते थे और घरवालों की मर्जी के बिना दोनों ने शादी की थी। बुधवार को जब नागराजू अपनी पत्नी अश्नीन सुल्ताना के साथ बाइक पर सरूरनगर की तरफ जा रहे थे। तभी तहसीलदार दफ्तर के पास दो लोगों ने बीच सड़क सबके सामने नागराजू पर रॉड और चाकू से हमला कर दिया। सुरक्षा फुटेज में देखा जा सकता है कि भीड़ तेजी से मौके पर जमा हो रही थी लेकिन कोई भी हमले को रोकने की कोशिश नहीं कर रहा था। कई लोगों अपने मोबाइल फोन से रिकॉर्डिंग करने में लगे थे।

नागराजू रंगारेड्डी जिले के मरपल्ली गांव का रहना वाला था, जबकि सुल्ताना उसके पड़ोसी गांव घानापुर में रहती थी। दोनों सात साल से रिलेशनशिप में थे, लेकिन सुल्ताना का परिवार नागराजू के खिलाफ था। 31 जनवरी को नागराजू और सुल्ताना ने भागकर लाल दरवाजा इलाके में आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली थी।

सुल्ताना ने अपने रिपोर्ट में बताया "उन्होंने सड़क के बीच में मेरे पति को मार डाला। पांच लोगों ने हमला किया। मेरे भाई और अन्य। हमारी मदद करने वाला कोई नहीं था। मैंने सभी से भीख मांगी। उन्होंने मेरी आंखों के सामने उसे मार डाला। लोग कुछ नहीं कर सके तो क्यों आए? उन्होंने केवल देखा। यह उनकी आंखों के सामने होता रहा, किसी को मार दिया जाता गया। मैं उस पर गिर गई ताकि मैं उसे बचा सकूं। लेकिन उन्होंने मुझे दूर कर दिया। उन्होंने उसे लोहे की छड़ों से मारा। सुल्ताना ने आरोप लगाया है कि उसके भाई और कुछ अन्य लोगों ने नागराजू पर हमला किया। पुलिस ने सुल्ताना के भाई और बहनोई को गिरफ्तार कर लिया है।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध