Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

'मन करता है योगी को उन्हीं की चप्पल से मारूं' राणे के थप्पड़ बयान पर उद्धव को याद दिलाई जा रही योगी के लिए कही यह बात

Janjwar Desk
25 Aug 2021 9:58 AM GMT
मन करता है योगी को उन्हीं की चप्पल से मारूं राणे के थप्पड़ बयान पर  उद्धव को याद दिलाई जा रही योगी के लिए कही यह बात
x

राणे के थप्पड़ वाले बयान के बाद उद्धव का पुराना बयान भी वायरल हो रहा है. (File Photo)

राणे की गिरफ्तारी के बाद उद्धव ठाकरे के एक पुराने और आपत्तिजनक बयान की चर्चा होने लगी है, जो उन्होंने योगी आदित्यनाथ के खिलाफ दिया था। ठाकरे ने योगी को चप्पल से मारने की बात कही थी...

जनज्वार ब्यूरो। केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Narayan Rane) को जिस थप्पड़ वाली बात के लिए महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तार किया है, ठीक वैसी ही बात राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए खुलेआम एक रैली में कह चुके हैं। उद्धव ने थप्पड़ नहीं बल्कि योगी को चप्पलों से मारने की बात कही थी।

रायगढ़ में सोमवार 23 अगस्त को जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान नारायण राणे ने कहा था कि यह शर्मनाक है कि मुख्यमंत्री (उद्धव) को यह नहीं पता कि आजादी को कितने साल हो गए हैं। वह यहीं नहीं रुके। आगे उन्होंने कहा, 'भाषण के दौरान वह पीछे मुड़ कर इस बारे में पूछते नजर आए थे। अगर मैं वहां होता तो उन्हें एक जोरदार थप्पड़ मारता।'

राणे की गिरफ्तारी के बाद उद्धव ठाकरे (Udhav Thakrey) के एक पुराने और आपत्तिजनक बयान की चर्चा होने लगी है, जो उन्होंने योगी आदित्यनाथ के खिलाफ दिया था। ठाकरे ने योगी को चप्पल से मारने की बात कही थी। आपको बता दें कि ठाकरे ने यह बयान 2018 के मई के महीने में महाराष्ट्र के पालघर में चुनाव प्रचार के दौरान दिया था। इस दौरान बीजेपी और शिवसेना के रिश्ते में खटास आ चुकी थी।

उद्धव ठाकरे का कहना था कि शिवाजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते वक्त योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने खड़ाऊं पहन रखे थे, उन्होंने ऐसा करके शिवाजी का अपमान किया। आगे उन्होंने कहा, 'यह योगी तो गैस के गुब्बारे की तरह है, जो सिर्फ हवा में उड़ता रहता है। आया और सीधे चप्पल पहनकर महाराज के पास गया। ऐसा लग रहा है उसी चप्पल से उसे मारूं।'

ठाकरे के उस बयान पर योगी आदित्यनाथ ने भी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था, ' मेरे अंदर उनसे कहीं ज्यादा शिष्टाचार है और मैं जानता हूं कि कैसे श्रद्धांजलि दी जाती है। मुझे उनसे कुछ भी सीखने की जरूरत नहीं है।''

राणे के इस बयान पर मचा हंगामा?

केंद्रीय मंत्री राणे ने रायगढ़ जिले में सोमवार को जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान कथित तौर पर कहा, 'यह शर्मनाक है कि मुख्यमंत्री (CM) को यह नहीं पता कि आजादी को कितने साल हो गए हैं। भाषण के दौरान वह पीछे मुड़ कर इस बारे में पूछते नजर आए थे। अगर मैं वहां होता तो उन्हें एक जोरदार थप्पड़ मारता।'

राणे ने दावा किया कि 15 अगस्त को जनता को संबोधित करते समय ठाकरे यह भूल गए थे कि आजादी को कितने साल पूरे हो गए हैं। उन्होंने कहा कि भाषण के बीच में वह अपने सहयोगियों से पूछ रहे थे कि स्वतंत्रता दिवस को कितने साल हुए हैं।' हालांकि, राणे को देर रात 11 बजे सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया गया था।

Next Story

विविध