Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Infosys CEO Salary Hike : इंफोसिस के CEO सलिल पारेख के वेतन में 88% की बढ़ोतरी, 42 करोड़ से बढ़कर 79 करोड़ रुपए हुई सालाना आय

Janjwar Desk
26 May 2022 1:43 PM IST
Infosys CEO Salary Hike : इंफोसिस के CEO सलिल पारेख के वेतन में 88% की बढ़ोतरी, 42 करोड़ से बढ़कर 79 करोड़ रुपए हुई सालाना आय
x
Infosys CEO Salary Hike : देश की नामी IT कंपनी इंफोसिस (Infosys) ने अपने मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO), सलिल पारेख की सैलरी में एक साल में 88 फीसदी बढ़ोतरी की है, उनकी सालाना सैलरी 42 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 79.75 करोड़ रुपये कर दी है...

Infosys CEO Salary Hike : देश की नामी IT कंपनी इंफोसिस (Infosys) ने अपने मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO), सलिल पारेख की सैलरी में जबरदस्त (Infosys CEO Salary Hike) बढ़ोतरी की है। बता दें कि इंफोसिस (Infosys) ने अपने सीईओ की सैलरी में एक साल में 88 फीसदी बढ़ोतरी (Infosys CEO Salary Hike) की है। इंफोसिस कंपनी ने उनकी सालाना सैलरी 42 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 79.75 करोड़ रुपये कर दी है। सॉफ्टवेयर कंपनी ने सीईओ की सैलरी में की गई जबरदस्त बढ़ोतरी (Salil Parekh Salary Hike) को सही ठहराते हुए कहा है कि इंफोसिस ने सलिल पारेख (Salil Parekh Salary Hike) के नेतृत्व में शानदार ग्रोथ की है। बता दें कि इंफोसिस द्वारा सलिल पारेख की सैलरी में बढ़ोतरी का यह फैसला, उनके कार्यकाल को 5 साल के लिए बढ़ाए जाने के बाद आया है।

सलिल पारेख के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन

बता दें कि कंपनी ने कहा है कि पारेख की अगुवाई में कंपनी ने शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी का रेवेन्यू वित्तीय वर्ष 2018 के 70,522 करोड़ से बढ़कर वित्तीय वर्ष 2022 में 1,21,641 करोड़ रुपए पहुंच गया, इसलिए कंपनी ने उन्हें बंपर इंक्रीमेंट देने (Infosys CEO Salary Hike) का फैसला किया है।

इंफोसिस की सालाना रिपोर्ट में जानकारी

कंपनी के सालाना रिपोर्ट से मिली अहम जानकारी कंपनी की गुरुवार को जारी सालाना रिपोर्ट के अनुसार, सलील पारेख की लीडरशिप में कंपनी का कुल शेयरहोल्डर रिटर्न 314% रहा है। यह प्रतिद्वंदी IT कंपनियों में सबसे ज्यादा है। इसी को देखते हुए इतना बड़ा हाइक पारेख को दिया गया है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही उन्हें दोबारा अगले 5 साल के लिए कंपनी का मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO नियुक्त किया गया है। पारेख की दोबारा नियुक्ति 1 जुलाई 2022 से लेकर 31 मार्च 2027 तक के लिए की गई है।

TCS प्रमुख राजेश गोपीनाथ को छोड़ा पीछे

टीसीएस प्रमुख राजेश गोपीनाथन को भी पीछे छोड़ा पारेख ने सैलरी हाइक में देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस के प्रमुख राजेश गोपीनाथन को भी पीछे छोड़ दिया है। हाल ही में कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट में प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के मुख्य कार्यकारी राजेश गोपीनाथन की सैलरी वित्त वर्ष 22 में लगभग 26.6% सालाना हाइक देकर 25.77 करोड़ रुपये किया गया है। गोपीनाथन ने वित्त वर्ष 21 में 20.4 करोड़ रुपये मिले थे।

Next Story