Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Governance : तो इसलिए सरकार के काम में दखल देती हैं अदालतें, CJI एन वी रमण ने कारण बताकर किया आगाह

Janjwar Desk
27 Nov 2021 12:48 PM IST
governance
x

(सीजेआई एनवी रमन filephoto)

संविधान दिवस समारोह में सीजेआई रमण ने विशेष रूप से सोशल मीडिया में जजों और न्यायपालिका पर हमलों का मुद्दा उठाया और कहा कि वे 'प्रायोजित और समकालिक' लगते हैं। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे...

Governance : देश के मुख्य न्यायाधीश एन. वी. रमण ने शुक्रवार 26 नवंबर को कहा कि अधिकारों के बंटवारे की लक्ष्मण रेखा को 'पवित्र' माना जाता है और कभी-कभी अदालतें न्याय के हित में हस्तक्षेप करने के लिए मजबूरी होती हैं। इसका इरादा कार्यपालिका को चेताने के लिए होता है, न कि उसकी भूमिका को हथियाने के लिए। उन्होंने चेताया कि न्यायिक हस्तक्षेप को इस तरह पेश नहीं किया जाना चाहिए कि न्यायपालिका दूसरी संस्था को निशाना बना रही है।

सीजेआई (CJI) ने न्यायिक हस्तक्षेप को कार्यपालिका को निशाना बनाने के रूप में पेश करने के किसी भी प्रयास को लेकर आगाह किया। उन्होंने कहा कि यह 'पूरी तरह से गलत' है और अगर इसे प्रोत्साहित किया गया तो यह लोकतंत्र के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित होगा।

उच्चतम न्यायालय रजिस्ट्री की तरफ से आयोजित संविधान दिवस समारोह में सीजेआई रमण ने विशेष रूप से सोशल मीडिया में जजों और न्यायपालिका पर हमलों का मुद्दा उठाया और कहा कि वे 'प्रायोजित और समकालिक' लगते हैं। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे।

CJI ने कहा, 'न्यायपालिका के लिए गंभीर चिंता का विषय न्यायाधीशों पर बढ़ते हमले हैं। न्यायिक अधिकारियों पर शारीरिक हमले बढ़ रहे हैं। मीडिया, खासकर सोशल मीडिया में न्यायपालिका पर हमले हो रहे हैं। ये हमले प्रायोजित और समकालिक प्रतीत होते हैं। कानून लागू करने वाली एजेंसियों, विशेष रूप से केंद्रीय एजेंसियों को ऐसे दुर्भावनापूर्ण हमलों से प्रभावी ढंग से निपटने की जरूरत है। सरकारों से एक सुरक्षित माहौल बनाने की उम्मीद की जाती है ताकि न्यायाधीश और न्यायिक अधिकारी निडर होकर कार्य कर सकें।'

प्रधान न्यायाधीश ने विशेष रूप से निचली अदालतों में मामलों के बड़ी संख्या में लंबित रहने को 'खतरनाक' करार दिया और इससे निपटने के लिए 'सभी हितधारकों को शामिल करने वाले एक बहु-आयामी दृष्टिकोण' की वकालत की। उन्होंने कहा, 'वही न्यायपालिका जो केवल पोस्टकार्ड के आधार पर समाधान प्रदान करती है, विरोधाभासी रूप से, तमाम जटिल कारणों से नियमित मुकदमों को उनके तार्किक निष्कर्ष तक ले जाने के लिए वर्षों तक संघर्ष करती है।'

सीजेआई ने कहा, 'न्यायिक अधिकारियों की मौजूदा रिक्तियों को भरना, अधिक से अधिक पदों का सृजन, लोक अभियोजकों, सरकारी अधिवक्ताओं और स्थायी अधिवक्ताओं के रिक्त पदों को भरना, आवश्यक बुनियादी ढांचे का निर्माण, पुलिस और कार्यपालिका को अदालती कार्यवाही में सहयोग की आवश्यकता के बारे में संवेदनशील बनाना, आधुनिक तकनीकी उपकरणों की तैनाती और बुनियादी ढांचे का विकास लंबित मामलों से निपटने के लिए आवश्यक कदम हैं।'

उन्हेने कहा कि संविधान की तरफ से खींची गई लक्ष्मण रेखा पवित्र है, लेकिन कभी-कभी अदालतों को न्याय के हित में हस्तक्षेप करने के लिए बाध्य होना पड़ता है जिसका इरादा कार्यपालिका को चेताने के लिए होता है, न कि इसकी भूमिका को हथियाने के लिए। इसे इस तरह पेश भी नहीं किया जाना चाहिए कि न्यायपालिका दूसरी संस्था को निशाना बना रही है।

सीजेआई रमण ने न्यायिक हस्तक्षेप को कार्यपालिका को निशाना बनाने के रूप में पेश करने के किसी भी प्रयास को लेकर आगाह करते हुए कहा कि यह 'पूरी तरह से गलत' है और यदि इसे प्रोत्साहित किया गया तो यह लोकतंत्र के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित होगा।

उन्होंने उच्च न्यायपालिका में नियुक्तियों के वास्ते न्यायाधीशों के नामों को मंजूरी देने के लिए केंद्र को धन्यवाद दिया और कहा कि अब शीर्ष अदालत में चार महिला न्यायाधीश हैं तथा उम्मीद है कि रिक्तियों की संख्या 'जल्द ही कम से कम' हो जाएगी।

Next Story

विविध