Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Janhit Mein Jaari Script Controversy: फिल्म "जनहित में जारी" पूरी तरह कॉपी फिल्म, फेमस राइटर ने की पुलिस कंप्लेन, कहा- स्क्रिप्ट से चुराई गई कहानी

Janjwar Desk
5 July 2022 7:00 PM IST
Janhit Mein Jaari Script Controversy: फिल्म जनहित में जारी पूरी तरह कॉपी फिल्म, फेमस राइटर ने की पुलिस कंप्लेन, कहा- स्क्रिप्ट से चुराई गई कहानी
x

Janhit Mein Jaari Script Controversy: फिल्म "जनहित में जारी" पूरी तरह कॉपी फिल्म, फेमस राइटर ने की पुलिस कंप्लेन, कहा- स्क्रिप्ट से चुराई गई कहानी

Janhit Mein Jaari Script Controversy: मुंबई के बॉलीवुड की रंगीनियों के पीछे कई ऐसे अंधेरे छिपे होते हैं, जो कभी सामने आते हैं तो कभी सामने नहीं भी आ पाते। सितारों से जगमगाती इस दुनियां में कदम-कदम पर छल-फरेब-धोखाधड़ी के किस्से भी ऐसे चलते रहते हैं जैसे मेनस्ट्रीम सिनेमा के साथ समानांतर सिनेमा।

Janhit Mein Jaari Script Controversy: मुंबई के बॉलीवुड की रंगीनियों के पीछे कई ऐसे अंधेरे छिपे होते हैं, जो कभी सामने आते हैं तो कभी सामने नहीं भी आ पाते। सितारों से जगमगाती इस दुनियां में कदम-कदम पर छल-फरेब-धोखाधड़ी के किस्से भी ऐसे चलते रहते हैं जैसे मेनस्ट्रीम सिनेमा के साथ समानांतर सिनेमा। ऐसा ही एक किस्सा बॉलीवुड में फिल्मों की कहानियों की चोरी का चलता रहता है। किसी के पास मजबूत कहानी होती है तो उसे फाइनेंसर नहीं मिलता तो कहीं फाइनेंसर अच्छी कहानी की प्रतीक्षा में ही दिन गुजार रहा होता है। ऐसे में किसी की कहानी कोई तो किसी का आइडिया कोई और ले उड़ता है। ताजा मामला बॉलीवुड की ऐक्ट्रेस नुसरत भरूचा की फिल्म 'जनहित में जारी' का सामने आया है। हाल ही में रिलीज इस फिल्म ने रिलीज के बाद से काफी सुर्खियां बटोरी हैं। फिल्म के प्लॉट और अलग थीम की वजह से यह फिल्म लोगों में खासी मकबूल हुई। लेकिन अब फिल्म की कहानी सवालों के घेरे में आ गई है। फेमस राइटर जितेंद्र ज्ञानचंदानी ने दावा किया है कि लेखक-डायरेक्टर राज शांडिल्य ने 'जनहित में जारी' फिल्म के व्यू और कहानी को पहले से ही लिखी हुई उनकी एक स्क्रिप्ट से चुराया है। लेकिन शांडिल्य ने इस बात से इनकार करते हुए आरोप को खारिज कर दिया है।

यह है मामला

हिन्दी फिल्म लेखक जितेंद्र ज्ञानचंदानी का पुख्ता दावा किया है कि उन्होंने गौतम प्रसाद शॉ के साथ 'कंडोम प्यार की पहली शॉर्ट' नाम की कहानी को लिखकर 2019 में स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन के साथ इसे रजिस्टर कराया था। जितेंद्र के अनुसार गौतम ने 2017 में अपने नाम पर यह स्क्रिप्ट रजिस्टर की थी। 2019 में एक डायरेक्टर ने मेरी कहानी को पसंद करके गौतम और मुझे एक साथ काम करने के लिए बुलाया। हमने कहानी को रजिस्टर किया। गौतम ने जून 2020 में राज को कहानी दी और फिर इसके बाद शांडिल्य ने नवंबर 2020 में फिल्म 'जनहित में जारी' की घोषणा की।

इस मामले में जितेंद्र ने यह दावा किया कि उन्होंने वर्सोवा पुलिस और एसडब्ल्यूए के साथ एक अन्य शिकायत के साथ मामला दर्ज किया है। जिसकी सुनवाई होनी है। कॉपी उल्लंघन के इस मामले में शांडिल्य की लड़ाई में उनके राइटर उनके साथ नहीं हैं। लेकिन दूसरी तरफ शांडिल्य ने चोरी के इन आरोपों को खारिज कर दिया है। शांडिल्य का कहना है कि हमने पहले ही कानूनी नोटिस के साथ उन्हें जवाब दे दिया गया है। जिस कहानी को चोरी का बताया जा रहा है उसे हमने 2017 में रजिस्टर्ड कराया है। इसके बाद कोई भी आकर कुछ भी दावा कर सकता है। इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता।

नया आरोप नहीं है कहानी चोरी का

शांडिल्य के इस जवाब के बाद जितेंद्र के आरोप आगे जांच में कहां तक टिक पाएंगे या इस मामले में अंतिम तौर पर ऊंट किस करवट बैठेगा, यह भविष्य के गर्भ में है। लेकिन इतना तय है कि कहानी को लेकर होने वाले विवाद की वजह बनने वाली "जनहित में जारी" फिल्म न पहली है और न ही आखिरी। यह सिलसिला चलता आ रहा है और चलता ही रहेगा। तो इस बहाने ऐसे ही कुछ किस्सों से यह भी जानते चलें कि ऐसी कौन- कौन सी हालिया फिल्में हैं। जो कहानी या आइडिया चोरी के इल्जाम से रूबरू हुई हैं। नीचे जिन फिल्मों की चर्चा की गई है यह सारी जानकारी फिल्म जगत की विभिन्न वेवसाइट व पत्रिकाओं से मिली जानकारी पर आधारित है।

करन जौहर बॉलीवुड का एक जाना-पहचाना नाम है। लेकिन इनकी भी फिल्म "जुग जुग जियो" की स्क्रिप्ट के मौलिक होने का शक है। जॉन अब्राहम की फिल्म "अटैक" पर राइटर विक्की शर्मा कहानी चुराने का आरोप लगा ही चुके थे। विक्की का आरोप था कि मेकर्स ने उनकी कहानी में कुछ बदलाव करके अटैक फिल्म बना दी है। विक्की का कहना था कि 2014 में जॉन को ये स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई लेकिन अब उन्होंने इसी नाम से फिल्म बना ली है। आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला की बात करें तो इस पर एक नहीं बल्कि दो-दो लोगो ने चोरी का आरोप लगाया था। कमलकांत चंद्र ने बताया कि उन्होंने बरेली की बर्फी की शूटिंग कर रहे आयुष्मान को स्क्रिप्ट भेजी थी। पहले तो उन्होंने पॉजिटिव रिस्पांस दिया और फिर बाद में इंकार कर दिया। कुछ महीने बाद घोषणा हो गयी कि इस फिल्म पर काम कर रहे है। सनी सिंह की फिल्म "उजड़ा चमन" के मेकर्स ने भी बाला के मेकर्स पर स्क्रिप्ट चुराने का आरोप लगाया था। दोनों फिल्मो को एक साथ रिलीज़ किया जा रहा था। जिससे विवाद कई महीनो तक चलता रहा। बाद में आखिरकार उजड़ा चमन 1 नवंबर को और बाला एक हफ्ते बाद 8 नवंबर को रिलीज़ हुई।

साल 2019 में रिलीज़ हुई सानिया मल्होत्रा की फिल्म 'पग्गलेट' की बात करें तो इस पर भी चोरी का आरोप लग चुका है। इसके ठीक 3 महीने बाद सीमा पाहवा की "राम प्रसाद की तेहरवी" रिलीज़ होने वाली थी। लेकिन जैसे ही पग्गलेट रिलीज़ हुई तो सीमा की टीम शॉक में चली गयी। रामप्रसाद की तेहरवी के मेकर्स ने पग्गलेट के मेकर्स पर स्क्रिप्ट चुराने का आरोप लगाया था। दोनों ही फिल्मो की कहानी लगभग एक जैसी ही थी। मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर केतन मेहता ने कंगना रनौत पर मणिकर्णिका की स्क्रिप्ट चोरी करने का आरोप लगाया था। केतन ने मेकर्स को लीगल नोटिस भेजकर क्रेडिट दिए जाने की मांग भी की थी। इसको लेकर कंगना ने अपनी सफाई में कहा था कि दोनों ने अपनी फिल्म बनाने पर विचार किया तो था लेकिन जब मतभेद हुए तो उन्होंने अकेले ही फिल्म बनाने का फैसला कर लिया।

कंगना रनौत ने कुछ समय पहले दिद्दा फिल्म बनाने की घोषणा करी थी। इसके बाद उन पर आशीष कॉल ने कांसेप्ट और स्क्रिप्ट चुराने का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि कंगना रनौत ने ये कहानी उनकी किताब "दिद्दा–द वारियर क्वीन ऑफ़ कश्मीर" से चुराई है। छत्तीसगढ़ के लेखक और पत्रकार परितोष चक्रवर्ती ने "बधाई हो" के मेकर्स पर स्क्रिप्ट चुरा कर फिल्म बनाने का आरोप लगाते हुए एक मामला दर्ज कराया था। परितोष का कहना था कि 19 साल पहले 1998 में आयी हिंदी साप्ताहिक पत्रिका कादम्बनी में जड़ कहानी छपी थी। इसी कहानी को पूरी तरह से चुराकर "बधाई हो" बनी है। 2020 में OTT प्लेटफार्म पर आई अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म गुलाबो-सीताबो पर भी चोरी का आरोप अलग चुका है।

Next Story