Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

जावेद अख्तर ने की लड़कियों के छोटे ग्रुप को धमकाने की कोशिश की निंदा, पूछा - क्या ये मर्दानगी है?

Janjwar Desk
10 Feb 2022 1:16 PM IST
जावेद अख्तर ने की लड़कियों के छोटे ग्रुप को धमकाने की कोशिश की निंदा, पूछा - क्या ये मर्दानगी है?
x

हिजाब के मुद्दे पर लड़कियों के छोटे ग्रुप को धमकाने की कोशिश निंदनीय।

Hijab Controversy Karnataka : मैं कभी बुर्का और हिजाब के फेवर में नहीं रहा। मैं अभी भी अपने स्टैंड पर कायम हूं। लेकिन साथ ही मैं उन लड़कियों के छोटे ग्रुप को डराने धमकाने की कोशिश करने वाले गुंडों की निंदा करता हूं।

Hijab Controversy Karnataka : कर्नाटक में हिजाब पर विवाद का सिलसिला थमने के बजाय और बढ़ता जा रहा है। आज एक तरफ यह मसला सुप्रीम कोर्ट ( Supreme Court ) में पहुंचा तो दूसरी तरफ बॉलीवुड में भी इसकी धमक सुनाई दी। हिजाब पर जारी राजनीति की चारो तरफ से निंदा हो रही है। अब मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ( Javed Akhtar ) का रिएक्शन इस मुदृदे पर सामने आया है।

गीतकार जावेद अख्तर ( Javed Akhtar ) ने भीड़ द्वारा हिजाब पहनी लड़कियों को डराने धमकाने की निंदा की है। उन्होंने इस पर तीखी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए अपने ट्विट में लिखा है कि मैं कभी बुर्का और हिजाब ( Hijab ) के फेवर में नहीं रहा। मैं अभी भी अपने स्टैंड पर कायम हूं। लेकिन साथ ही मैं उन लड़कियों के छोटे ग्रुप को डराने धमकाने की कोशिश करने वाले गुंडों की निंदा करता हूं। क्या ये उनके हिसाब से मर्दानगी है? नहीं, ये अफसोसजनक है।

लड़की को घेरने वालों को स्वरा ने बताया था 'भेड़िया'

इससे पहले भी कई बॉलीवुड सेलेब्स हिजाब विवाज की निंदा कर चुके हैं। इनमें स्वरा भास्कर ( Swara Bhaskar ) , रिचा चड्ढा, कमल हासन, ओनिर आदि का नाम शामिल है। स्वरा भास्कर ने अपने ट्विट में इस घटना को शर्मनाक बताया था। स्वरा ने हिजाब पहनी हुई लड़की को घेरने वालों को भेड़िया बताया। वहीं रिचा चड्ढा ने अपने लड़कों को सही शिक्षा देने की अपील की।

मलाला ने विवाद को माना भयावह

नोबेल पीस प्राइज विजेता मलाला यूसुफजई ( Malala Yusufzai ) ने बुधवार को कहा था कि लड़कियों को यूं हिजाब पहकर एंट्री करने से रोकना भयावह है। कम या ज्यादा कपड़े पहनने के लिए महिलाओं का वस्तुकरण किया जाता है। भारतीय नेताओं को मुस्लिम महिलाओं को हाशिये पर जाने से रोकना चाहिए।

कर्नाटक के कई स्कूल-कॉलेज में हिजाब ( Hijab Controversy ) को लेकर पिछले कुछ समय से बवाल मचा हुआ है। इस बीच कर्नाटक के एक कॉलेज का वीडियो सामने आया है। जहां एक लड़की कॉलेज में हिजाब पहनकर आती है। तभी छात्रों की भीड़ एक लड़की को ओर बढ़ती है। लड़की के सामने जय श्री राम के नारे लगाए जाते हैं तो लड़की भी अल्लाहू अकबर के नारे लगाकर जवाब देती है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। भीड़ का डटकर सामना करने वाली लड़की की अब जमकर तारीफ हो रही है।

Hijab Controversy Karnataka : देश के चर्चित और वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने आज सुप्रीम में अर्जी दायर कर हिजाब विवाद पर तत्काल सुनवाई की मांग की। सीजेआई एनवी रमण ने ऐसा करने से इनकार कर दिया है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई की तारीख देने से भी इनकार कर दिया है। कपिल सिब्बल ने मामले से संबंधित याचिकाएं कर्नाटक हाईकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर करने का आग्रह किया है। सुप्रीम कोर्ट में हिजाब विवाद को लेकर पक्ष रखते हुए उन्होंने तत्काल सुनवाई की मांग की। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमण ने जवाब में कहा कि कर्नाटक हाईकोर्ट की तीन जजों की पीठ मामला सुन रही है। हो सकता है वह आपको कुछ राहत दे दे। पहले उन्हें सुनने दीजिए। शीर्ष कोर्ट ने कहा कि हाईकोर्ट आज मामले की सुनवाई कर रही है। ऐसे वक्त में हमें हस्तक्षेप क्यों?

Next Story

विविध