Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Jharkhand Top news : हेमंत सरकार करेगी ट्राइबल टूरिज्म की शुरुआत, आदिवासी संस्कृति से रू-ब-रू होगी पूरी दुनिया, कांके में 110 एकड़ में रिम्स-2

Janjwar Desk
21 Jan 2025 10:38 PM IST
Jharkhand में हेमंत सोरेन के चुनाव लड़ने पर बैन के हालात में भाजपा कर सकती है सत्ता में वापसी की कोशिश, पर कैसे?
x

file photo

सरायकेला में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के अध्यक्ष नवीन महतो के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने कोल्हान आयुक्त हरि कुमार केशरी से मुलाकात कर टाटा कंपनी के लीज मामले में जयराम महतो को शामिल करने की मांग उठायी है। कहा कि अगर जयराम महतो को कमेटी में शामिल नहीं किया जाता है तो कोल्हान के मूलवासी आदिवासी आंदोलन करेंगे...

झारखंड टॉप 10 न्यूज ( Jharkhand Top 10 News)

कांके में 110 एकड़ में रिम्स-2 का निर्माण करेगी हेमंत सोरेन सरकार, 1074 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान

कांके में रिनपास की जमीन पर रिम्स-2 के निर्माण के लिए प्रस्तावित जमीन पर मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान उनके साथ स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह भी मौजूद रहे। अनुमान है कि 1074 करोड़ की लागत से 110 एकड़ में 700 बेड का रिम्स-2 बनाया जायेगा।

हेमंत कैबिनेट ने लगायी 18 प्रस्तावों पर मुहर, राज्यकर्मियों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना को दी हरी झंडी

झारखंड कैबिनेट की आज मंगलवार 21 जनवरी को प्रोजेक्ट भवन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई बैठक में 18 प्रस्तावों पर मुहर लग गयी है, जिसमें राज्यकर्मियों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना और विभिन्न अस्पतालों के लिए पद सृजित करने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी गयी है।

JMM सरकार शुरू करने जा रही है ट्राइबल टूरिज्म की शुरुआत, आदिवासी संस्कृति से रू-ब-रू होगी दुनिया

झारखंड में लोगों को आदिवासी संस्कृति से रू-ब-रू कराने के लिए हेमंत सरकार बड़ी पहलकदमी लेने जा रही है। पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि जल्द ही ट्राइबल टूरिज्म की शुरुआत की जायेगी, जिसके लिए पहला ट्राइबल टूरिज्म तमाड़ के अड़की से उलिहातू होते हुए विकसित किया जायेगा। यहां पर्यटक भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली के साथ आदिवासियों के रहन-सहन और खान-पान के बारे में जान पायेंगे।

टाटा कंपनी के लीज मामले की कमेटी में JLKM प्रमुख टाइगर जयराम महतो को शामिल करने की मांग

सरायकेला में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के अध्यक्ष नवीन महतो के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने कोल्हान आयुक्त हरि कुमार केशरी से मुलाकात कर टाटा कंपनी के लीज मामले में जयराम महतो को शामिल करने की मांग उठायी है। कहा कि अगर जयराम महतो को कमेटी में शामिल नहीं किया जाता है तो कोल्हान के मूलवासी आदिवासी आंदोलन करेंगे।

बाबूलाल मरांडी ने मांगा हेमंत सरकार से आपदा प्रबंधन विभाग के 1300 करोड़ रुपये का हिसाब

झारखंड भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर सवाल उठाये हैं। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर सरकार से आपदा प्रबंधन विभाग के 1300 करोड़ रुपये फंड का हिसाब मांगते हुए पूछा है कि यह पैसा कहां गया। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने आशंका जतायी है कि अगर ऐसी ही लापरवाही होती रही तो राज्य को भारी आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि वह हेमंत सरकार से सवाल पूछकर खुद ही सवालों के घेरे में आ गये हैं।

झारखंड के 80 सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में एडमिशन की शुरुआत, 10 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन

झारखंड में सभी 80 सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस यानी मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में एडमिशन की प्रक्रिया 20 जनवरी से शुरू कर दी गयी है। यहां आवेदन की आखिरी तारीख 10 फरवरी है। सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की वेबसाइट पर नामांकन के लिए आवेदन फॉर्म और दिशा-निर्देश जारी कर दिये गये हैं। नामांकन के लिए 1 मार्च को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी।

कटोरिया के पूर्व विधायक पप्पू यादव से होटल इंटीरियर निर्माण के नाम पर देवघर में 20 लाख की धोखाधड़ी

देवघर के बैद्यनाथधाम रेलवे स्टेशन के समीप ब्रह्म समाज रोड में रह रहे बिहार स्थित कटोरिया के पूर्व विधायक राजकिशोर प्रसाद उर्फ पप्पू यादव से उनके ताज आकाश होटल में इंटीरियर निर्माण के नाम पर 20 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इस संबंध में उन्होंने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करा आरोप लगाया कि कोलकाता के मिलन साह एंड एसोसिएट को 20 लाख रुपये का अग्रिम भुगतान किया। रुपये लेने के बाद कंपनी द्वारा 10 दिनों तक काम कर बंद कर दिया गया। इस मामले में अग्रिम 20 लाख रुपये के गबन और उससे 50 लाख की आर्थिक क्षति होने का आरोप है।

देवघर सीएचसी अस्पताल में लगा स्वास्थ्य मेला, सैकड़ों लोगों ने करायी स्वास्थ्य जांच

देवघर के जसीडीह सीएचसी अस्पताल में आज मंगलवार 21 जनवरी को लगे स्वास्थ्य मेले में 304 लोगों द्वारा स्वास्थ्य जांच करवायी गयी। मेले का उद्घाटन देवघर विधायक सुरेश पासवान और डॉक्टरों द्वारा किया गया।

रांची वीमेंस कॉलेज की रिटायर्ड प्रिंसिपल से ठगों ने पुलिस बनकर उतरवा लिये 15 लाख के गहने

रांची वीमेंस कॉलेज की सेवानिवृत्त प्राध्यापिका डॉक्टर सुषमा दास से 15 लाख रुपये के जेवरात की ठगी का मामला सामने आया है। लालपुर थाना क्षेत्र के कचहरी रोड स्थित सुरभि अपार्टमेंट में रहने वाली सुषमा दास का आरोप है कि राह चलते ठगों ने पुलिस बनकर बड़ी चालाकी से 15 लाख के गहने उतरवा लिये है।

झारखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज, मौसम​ विभाग ने दी सावधान रहने की सलाह

झारखंड में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक अब तापमान में तेजी आएगी जिससे लोगों के सेहत पर असर पड़ सकता है। इस दौरान एलर्जी अस्थमा सर्दी-खांसी के मामले बढ़ जाते हैं।मंगलवार को जमशेदपुर का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना है। यानी ढाई डिग्री तापमान अधिक होगा।

Next Story

विविध