Begin typing your search above and press return to search.
झारखंड

Ranchi Crime News: जय श्री राम ना कहने पर रांची में कश्मीरी युवक को रॉड से मारा, ये है पूरा मामला

Janjwar Desk
27 Nov 2021 7:30 PM IST
Ranchi Crime News: जय श्री राम ना कहने पर रांची में कश्मीरी युवक को रॉड से मारा, ये है पूरा मामला
x
Ranchi Crime News: पीड़ित कश्मीरी युवक लंबे समय रांची में गर्म कपड़ों का व्यवसाय करते आ रहे हैं. पीड़ित की पहचान शमीर अहमद और बिलाल अहमद के रूप में हुआ. दोनों ने बताया कि कुछ लोग उनसे जय श्री राम के नारे लगाने को कहा गया, लेकिन उनलोगों ने नारे लगाने से मना कर दिया. इसके बाद आरोपी युवकों ने उनकी पिटाई कर दी.

Ranchi Crime News: पीड़ित कश्मीरी युवक लंबे समय रांची में गर्म कपड़ों का व्यवसाय करते आ रहे हैं. पीड़ित की पहचान शमीर अहमद और बिलाल अहमद के रूप में हुआ. दोनों ने बताया कि कुछ लोग उनसे जय श्री राम के नारे लगाने को कहा गया, लेकिन उनलोगों ने नारे लगाने से मना कर दिया. इसके बाद आरोपी युवकों ने उनकी पिटाई कर दी.

रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र के कडरू पुल के पास एक बार फिर कश्मीरी युवको के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. अज्ञात लोगों ने युवकों के साथ मारपीट कर फरार हो गए है. वहीं, मामले में पुलिस फिलहाल आरोपियों की पहचान में जुट गई है. बता दें कि एक महीने के अंदर ये दूसरी घटना घटी है. इस दौरान भी उन कश्मीरीयों से धार्मिक नारे लगवाए गए थे.

शनिवार को दिन में लगभग 11 बजे कुछ लोगों ने कश्मीरी युवकों से बदसलूकी की थी। घटना के विरोध में बड़ी संख्या में लोग डोरंडा थाने पहुंचे और कश्मीरी युवकों से मारपीट करनेवालों की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मारपीट के आरोपी तीन लोगों को पकड़ा। पिछले बीस दिनों के अंदर ये दूसरी बार है, जब रांची में गर्म कपड़े बेचनेवाले कश्मीरी युवकों से मारपीट की गई है।

धार्मिक नारे नहीं लगाने पर मारपीट की गई

मोहम्मद बुरहान, मो. तनवीर, मो. सरताज, मो. रियाज और गुलाम नबी का आरोप है कि वे कपड़े बेचने जा रहे थे, तब कडरूपुल के पास बीस की संख्या में बदमाशों ने उनपर हमला किया और उनके कई सामान लूट लिए। मारपीट करनेवालों ने उनपर धार्मिक नारे लगाने का भी दबाव दिया। इस घटना के बाद कश्मीरी युवकों और स्थानीय लोगों ने करीब 20 मिनट तक सड़क जाम कर दिया। पुलिस के मौके पर पहुंचने और कार्रवाई के आश्वासन के बाद उन्होंने सड़क जाम हटाया। इसके बाद बड़ी संख्या में लोगों ने डोरंडा थाना पहुंचकर घटना का विरोध जताया।

20 दिन में कश्मीरी युवकों के साथ दूसरी घटना

बता दें कि इसके पहले भी 11 नवंबर को डोरंडा थाना क्षेत्र के हाथीखाना पत्थर रोड में कुछ लोगों ने चार कश्मीरी युवकों के साथ मारपीट की थी और उनसे जबरन कुछ नारे दोहराने को कहा था। पीड़ित युवक बिलाल अहमद, शब्बीर अहमद, वसीम अहमद की शिकायत पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध