Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Jitendra Nath Patnayak Money Laundering: ओडिशा में ED की बड़ी कार्रवाई, पूर्व विधायक से 133 करोड़ जब्त, जानें कैसे हुई करवाई

Janjwar Desk
12 May 2022 9:52 PM IST
Jitendra Nath Patnayak Money Laundering: ओडिशा में ED की बड़ी कार्रवाई, पूर्व विधायक से 133 करोड़ जब्त, जानें कैसे हुई करवाई
x

प्रतीकात्मक फोटो

Jitendra Nath Patnayak Money Laundering: ओडिशा (Odisha) के पूर्व विधायक जितेंद्र नाथ पटनायक (Jitendra Nath Patnayak) के कई ठिकानों पर गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (Directorate of Enforcement) ने कई ठिकानों पर रेड मारी है। जहां से 70 लाख रुपये नकद और 133.17 करोड़ की फिक्स डिपॉजिट जब्त किया है।

Jitendra Nath Patnayak Money Laundering: ओडिशा (Odisha) के पूर्व विधायक जितेंद्र नाथ पटनायक (Jitendra Nath Patnayak) के कई ठिकानों पर गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (Directorate of Enforcement) ने कई ठिकानों पर रेड मारी है। जहां से 70 लाख रुपये नकद और 133.17 करोड़ की फिक्स डिपॉजिट जब्त किया है।

124 एफडी की जमा राशि को जब्त किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व विधायक जितेंद्र नाथ पटनायक पर कार्रवाई करते हुए जांच से जुडे अहम दस्तावेज और डिजिटल सबूत जमा किए हैं। इसके साथ ही जब्त की हुई नकदी और फिक्स डिपॉजिट भी शामिल है।


इससे पहले ईडी ने झारखंड में पूर्व आईएएस पूजा सिंघल को मनरेगा घोटाला मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पटनायक चंपुआ विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक रह हैं। जानकारी के लिए बता दें कि ईडी को यह बड़ी कामयाबी तब मिली जब उसने ओडिशा की विजिलेंस टीम ने मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश चार्जशीट के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया। विजिलेंस टीम ने साल 2009 में अवैध खनन को लेकर केस दर्ज किया था।

आरोप लगा था कि साल 1999 से 2009 के बीच अवैध खनन हुआ और सरकार को कुल 130 करोड़ का नुकसान हुआ। इसके बाद साल 2013 में चार्जशीट दाखिल हुई और ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया और अपनी जांच को शुरू कर दिया।

Next Story

विविध