पत्रकार रजत शर्मा ने गोदी मीडिया के रिश्तों पर दिया ज्ञान तो एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने ली चुटकी, यूजर ने दोनो की लगाई वॉट
अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने रजत शर्मा के ट्वीट पर कसा तंज (Photo- Social Media)
जनज्वार, ब्यूरो। बॉलीवुड की बेबाक अभिनेत्रियों में शामिल स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने इण्डिया टीवी (India Tv) के चेयरमैन रजत शर्मा द्वारा गोदी मीडिया के रिश्तों पर किए गये ट्वीट को साझा किया है। साझा किए गये इस ट्वीट में स्वरा ने सत्ता और गोदी मीडिया के रिश्तों पर रजत शर्मा के ट्वीट को सटीक वर्णन बताकर तंज भी कसा है।
Apt description of Godi media's relationship with power!
— Swara Bhasker (@ReallySwara) July 30, 2021
सत्ता के साथ गोदी मीडिया के रिश्ते का सटीक वर्णन।
👏🏽👏🏽👏🏽👏🏽 https://t.co/5l4Alfl5Rp
अपने ट्वीट में रजत शर्मा (Rajat Sharma) लिखते हैं कि, "रिश्तों को जोड़े रखने के लिए कभी गूँगा, कभी बहरा, तो कभी अंधा भी होना पड़ता है" रजत के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए स्वरा ने लिखा है कि, 'सत्ता के साथ गोदी मीडिया के रिश्ते का सटीक वर्णन।' जुलाई 30 शुक्रवार को किए गये रजत शर्मा के इस ट्वीट पर शनिवार 31 जुलाई को स्वरा भास्कर की दी गई प्रतिक्रिया में लोग तरह तरह का जवाब दे रहे हैं।
तुम्हारी दो कौड़ी की चाटूकारिता के लिए हजारों बार लानत भेज रहा हूँ !
— Jagdish Solanki (@iJagdishSolanki) July 30, 2021
वैसे सबको पता हैं कि मोदी जी और तुम्हारे बीच बहुत गहरा संबंध है इसलिए तो तुम 7 साल से गूँगे बहरे और अंधे बनकर लोगों को गुमराह कर रहे हो। मेरा एक पर्सनल सुझाव है कि तुम्हें अब तुरंत ही भाजपा जोइन कर लेना चाहिए।
ट्वीटर यूजर जगदीश सोलंकी लिखते हैं, 'तुम्हारी दो कौड़ी की चाटूकारिता के लिए हजारों बार लानत भेज रहा हूँ! वैसे सबको पता हैं कि मोदी जी और तुम्हारे बीच बहुत गहरा संबंध है इसलिए तो तुम 7 साल से गूँगे बहरे और अंधे बनकर लोगों को गुमराह कर रहे हो। मेरा एक पर्सनल सुझाव है कि तुम्हें अब तुरंत ही भाजपा जोइन कर लेना चाहिए।'
@narendramodi जी आप बाते बहुत अच्छी करते है, बस आप , आपकीं बात ही नही मानते ।
— katni development (@K_D_A_katni) July 31, 2021
2012 में देश के 6 मैडल
आप आये...
2016 में देश के 2 मैडल
2020 में देश के 3 मैडल ही आते दिखाई दे रहे है।
अब आप, आपका ये वीडियो खुद ही देखिए, क्या ये कोई दूसरा नरेंद्र मोदी है?
7 साल के रिजल्ट???👌👌👌 pic.twitter.com/Os66VT2k1c
कटनी डवलपमेंट नाम का यूजर पीएम मोदी का एक पुराना वीडियो शेयर करते हुए लिखता है कि, जी आप बातें बहुत अच्छी करते है, बस आप , आपकीं बात ही नही मानते। 2012 में देश के 6 मैडल। आप आये...तो 2016 में देश के 2 मैडल, 2020 में देश के 3 मैडल ही आते दिखाई दे रहे है। अब आप, आपका ये वीडियो खुद ही देखिए, क्या ये कोई दूसरा नरेंद्र मोदी है? 7 साल के रिजल्ट?
Apt Description of Liberandus greed for money
— SourceCode (@sourcecode24) July 31, 2021
"पैसे कमाते रहने के लिए कभी गूँगा, कभी बहरा, तो कभी अंधा भी होना पड़ता है" pic.twitter.com/hEHRpwx4Fx
इसी तरह यूजर मुकेश चौधरी रजत शर्मा को जवाब देते हैं, ये तीनो ही गुण आपमें हैं। जयसुख गोथाडिया लिखते हैं, जिंदगी जब गलत रास्ते पर चढ़ जाती है, तो ऐसा ही होता है। इसके अलावा तमाम यूजर्स ने स्वरा को भी ट्रोल करने की कोशिश की है। सोर्स कोड नाम के यूजर स्वरा को जवाब देते हुए लिखते हैं कि, 'पैसे कमाते रहने के लिए कभी गूंगा, कभी बहरा, तो कभी अंधा भी होना पड़ता है।' इसी के साथ यूजर ने स्वरा की दहाड़ मारकर रोने की तस्वीर भी पोस्ट में लगाई है।