Begin typing your search above and press return to search.
कश्मीर

आतंकवाद और आतंकवादियों का महिमामंडन करने वाले 3 लोग कश्मीर में गिरफ्तार

Janjwar Desk
12 Sep 2020 5:49 PM GMT
आतंकवाद और आतंकवादियों का महिमामंडन करने वाले 3 लोग कश्मीर में गिरफ्तार
x

प्रतीकात्मक तस्वीर

पंपोर में 6 सितंबर को द्रानबल के नदीम अहमद डार, तुलबाग के अहमद सोफी और जलालाबाद के शाकिर अहमद डार ने पोस्टर चिपकाए थे और आतंकवादियों के बैनर लगाए थे...

श्रीनगर, (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने शनिवार को कहा कि उसने दक्षिण कश्मीर के पंपोर इलाके में आतंकवाद का महिमामंडन करने वाले पोस्टर लगाने और आतंकवादियों के बैनर को प्रदर्शित करने के संबंध में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

पंपोर में 6 सितंबर को द्रानबल के नदीम अहमद डार, तुलबाग के अहमद सोफी और जलालाबाद के शाकिर अहमद डार ने पोस्टर चिपकाए थे और आतंकवादियों के बैनर लगाए थे।

पुलिस ने कहा, "श्रीनगर के रेनग्रेथ में एक प्रिंटिंग प्रेस 'रैंपेज एडवरटाइजिंग एजेंसी' से एसेसरीज के साथ दो कम्युटर सिस्टम, एक प्रिंटर जब्त किया गया है।"

पुलिस ने मामले के संबंध में एक एफआईआर दर्ज की है और जांच की जा रही है।

Next Story