Begin typing your search above and press return to search.
कश्मीर

अनंतनाग में मारा गया हिजबुल कमांडर मसूद, पुलिस का दावा - डोडा जिला आतंकियों से मुक्त

Janjwar Desk
29 Jun 2020 2:09 AM GMT
अनंतनाग में मारा गया हिजबुल कमांडर मसूद, पुलिस का दावा - डोडा जिला आतंकियों से मुक्त
x
हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर मसूद जो सुरक्षा बलों की कार्रवाई में मारा गया।
चार दिन में दूसरी बार आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बलों ने कार्रवाई की है और तीन आतंकी मारे गए हैं...

जनज्वार। जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों की कार्रवाई में तीन आतंकी सोमवार को मारे गए हैं। सुरक्षा बलों को यह सूचना मिली थी कि दक्षिण कश्मीर जिले के खुलचोहर इलाके में आतंकी छिपे हुए हैं जिसके बाद सेना व जम्मू कश्मीर पुलिस द्वारा सघन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान हुई कार्रवाई में तीन आतंकी मारे गए। ऑपरेशन जारी है।

बाद में जम्मू कश्मीर के डीजीपी ने बताया कि सुरक्षा बलों व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में खुलचोहर इलाके में हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर मसूद मारा गया। उसके अलावा एक जिला कमांडर भी मारा गया। डीजीपीं के अनुसार, जम्मू जोन का डोडा जिला एक बार फिर आतंकियों से मुक्त हो गया है।

जब सुरक्षा बल सर्च अभियान चला रहा था, उसी वक्त आतंकियों द्वारा उन पर फायरिंग की गई जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकी मारे गए हैं। मारे गए आतंकियों के पास से एक एके 47 रायफल, दो पिस्टल बरामद हुआ है।

इससे पहले 26 जून को पुलवामा जिले के तराल के चेवा उलार में सुरक्षा बलों की कार्रवाई में तीन आतंकी मारे गए थे। पिछले दिनों आतंकियों के कुछ मददगार भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए थे।

Next Story

विविध